E9 News लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रावलपिंडी जिले के गुरूद्वारा हसल अब्दल में बैसाखी उत्सव मनाने के लिए भारत से 1400 से अधिक सिख आज यहां पहुंचे। तीन विशेष ट्रेनों से यहां पहुंचे सिखों की इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) और पाकिस्तान सिख गुरूद्वारा प्रबंधन समिति के अधिकारियों ने कड़ी सुरक्षा के बीच वाघा रेलवे स्टेशन पर अगुवानी की। ईटीपीबी के उप निदेशक फराज अब्बास ने पीटीआई से कहा, ‘‘ करीब 1430 सिख यात्री तीन विशेष ट्रेनों से वाघा सीमा से होकर आज यहां पहुंचे। आव्रजन एवं भोजन करने के बाद वे गुरूद्वारा पंजा साहिब हसन अब्दल के लिए रवाना हो गए।’’
Search for the Truth
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत