E9 News रांची: पिछले कई घंटों से अपनी मांगों को लेकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का लॉक डाउन अभी भी जारी है। यहां पढ़ रहे लगभग 565 स्टूडेंट्स की बात सुनने के लिए पिछले तीन दिनों में झारखण्ड हाईकोर्ट के तीन जज, रजिस्ट्रार विजिलेंस आये, लेकिन वो अपनी मांग को लेकर अडिग हैं। इसके बाद गुरुवार की सुबह कैंपस के बाहर पुलिस फ़ोर्स की तैनाती कर दी गयी है। छात्रों के आंदोलन के दौरान यूनिवर्सिटी के वीसी बीसी निर्मल फिलहाल लम्बी छुट्टी पर चले गए हैं। जिसके बाद रांची के धुर्वा में बने जुडिशल अकादमी के डायरेक्टर गौतम चौधरी की एक्टिंग वीसी बने रहने को कहा गया है। इस आंदोलन के कारण छात्रों के साथ साथ यूनिवर्सिटी के सभी कर्मचारी भी सड़क पर ही हैं। कोई कैंपस के अन्दर नहीं जा पा रहा है। इस वजह से ना तो क्लासेस चल रही है और न प्रशासनिक कार्य हो पा रहा है। यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों का आरोप है कि कैंपस में बेसिक फैसिलिटी की हालत खस्ता है। फीस समय पर ली जाती है, लेकिन कैंपस में सुविधा नहीं है। हॉस्टल में चूहों और सांप का आतंक है। मेस में खाने की क्वालिटी भी बेहद घटिया है। बिजली की भी काफी गंभीर समस्या है। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से वो इसकी शिकायत कर रहे हैं, लेकिन कोई उपाय नहीं किया गया। उन्होंने इन सब शिकायतों को लेकर कई बार अधिकारियों को कहा गया लेकिन हल कुछ नहीं निकला तब जाकर इस तरह का आन्दोलन करना पड़ा।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका