E9 News जयपुर: धौलपुर में हुए उपचुनाव से एक बार फिर से साबित हो गया है कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जादू प्रदेश की जनता के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस चुनाव का सीधा सेहरा मुख्यमंत्री के सिर देने का एक महत्वपूर्ण कारण यह भी है कि यह मुख्यमंत्री का गृह जिला है और इसे प्रतिष्ठा का विषय बना दिया गया था। जिस तरह से भाजपा की इस बार बंपर जीत हुई है उसका कारण मुख्यमंत्री की सफल रणनीति ही मानी जा रही है। हालांकि रिजल्ट डिक्लेयर होने से पहले से लेकर अंत तक भाजपा ने लगातर बढ़त बनाए रखी हुई थी। फाइनल रिजल्ट में जिस तरह से भाजपा ने 38 हजार से भी अधिक वोटों से कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा को मात दी उससे लगता है कि भाजपा का जादू जनता के सिर चढ़ कर बोल रहा है। भाजपा की इस जीत के साथ ही भाजपा मुख्यालय में जश्न मनाया जा रहा है। प्रदेश भर में कार्यकर्ता जीत की खुशी मना रहे है, तो उधर, पार्टी के आला नेताओं में भी खुशी की लहर है। धौलपुर उपचुनाव को लेकर पार्टी ने पूरा दमखम लगाया था। जिसका परिणाम रहा कि उपचुनाव में भाजपा नें कांग्रेस की कमर तोड़ कर रख दी। इन चुनावों से पहले भाजपा और कांग्रेस में जमकर वाकयूदध हुआ था। जिसमें लगातार कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट यही कहते नजर आ रहे थे, कि जनता सरकार को तीन सालों के कार्यों का आईना दिखाएगी। लेकिन अब चुनाव में हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि जनता ने दिखा दिया की विकास जातिवाद पर भारी है और इस लिए भाजपा की जीत बुई है। अब नतीजे आने के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा है कि सचिन पायलट अब देख ले कि जनता ने तीन साल के विकास का सरकार को क्या प्रतिसाद दे दिया है। परनामी ने कहा कि इन चुनावों के नतीजों ने बता दिया है कि देश की जनता भारतीय जनता पार्टी के साथ है और कांग्रेस मुक्त भारत बनाने के समर्थन में साथ खड़ी है।
Search for the Truth
More Stories
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने अजमेर जिले में किया विकास कार्य का शिलान्यास
पिता की शहादत के बावजूद बेटा करता रहा आतंकियों के सर्च आपरेशन
बिट्स के कश्मीरी रिसर्च स्कॉलर को मिली धमकी