November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

ट्रंप को तोगड़िया का सलाम, कहा- देश सुरक्षित करना इसे कहते हैं

E9 News नई दिल्ली: अमेरिका ने पूर्वी अफगानिस्तान में सबसे बड़े नॉन-न्यूक्लियर बम से हमला किया है। इस हमले से विश्व हिंदू परिषद के मुखिया प्रवीण तोगड़िया भी खुश हो गए। वीएचपी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने ट्विटर पर लिखा- ‘जो कहा, वह किया, अमेरिकी राष्ट्रपति ने अफगानिस्तान-पाक सीमा पर IS को खत्म करने के लिए सबसे बड़ा बम गिराया, देश सुरक्षित करना इसे कहते हैं।’ तोगड़िया ने कहा कि इस्लामिक जिहादियों को खत्म करने के लिए ट्रंप ने सही मायनों में साहस दिखाया है और अपने वादे को पूरा किया है। आपको बता दें कि अमेरिका ने अफगानिस्तान में आईएसआईएस के आतंकियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हुए कल रात सबसे बड़ा गैर-परमाणु बम गिरा दिया। पेंटागन के मुताबिक, अमेरिका ने अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में GBU-43/B मैसिव ऑर्डनंस एयर ब्लास्ट (MOAB) नाम का बम गिराया है। इसे ‘मदर ऑफ ऑल बॉम्स’ भी कहा जाता है।