E9 News देहरादून: मौसम विभाग के अनुसार 17 अप्रैल के बाद अगले तीन-चार दिनों के लिये उत्तराखंड में तापमान सामान्य से पांच-सात डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहने और लू चलने की चेतावनी जारी करते हुए लोगों से स्वास्थ्य को लेकर सतर्कता बरतने और विशेषकर दोपहर डेढ़ से साढ़े तीन बजे के बीच धूप के सीधे संपर्क में आने से बचने की सलाह दी है। यहां मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि ‘एन्टीसाइक्लोनिक सकरुलेशन’ और दक्षिण पूर्वी हवाओं के प्रभाव के कारण बनने वाली मौसमी दशाओं के चलते उत्तराखंड में 17 अप्रैल से दिन के अधिकतम तापमान में सामान्य से पांच से सात डिग्री सेल्सियस तक की बढोत्तरी हो सकती है। विज्ञप्ति के मुताबिक, सत्रह अप्रैल से मैदानों में दिन का अधिकतम तापमान 39-41 डिग्री सेल्सियस तक तथा 2000 मीटर या उससे नीचे के पहाड़ी स्थानों में यह 29-31 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। मौसम विभाग ने इन मौसमी दशाओं के तीन-चार दिन तक बने रहने की आशंका व्यक्त करते हुए 17 अप्रैल से अगले 72 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ स्थानों पर लू के थपेड़े चलने की चेतावनी भी जारी की है। हालांकि, 22 अप्रैल से उत्तराखंड में बर्षा और ओलावृष्टि की शुरूआत के चलते दिन के अधिकतम तापमानों में कमी आने की संभावना है। विभाग ने तापमान में जबरदस्त बढोत्तरी के मद्देनजर लोगों को अपने स्वास्थ्य के संबंध में एहतियाती उपाय करने तथा धूप के सीधे संपर्क में आने से बचने की सलाह जारी की है।
Search for the Truth
More Stories
मानव का दर्जा मिलने के बाद गंगा को हाई कोर्ट का पहला नोटिस
उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने चुनाव में इस्तेमाल की गईं ईवीएम को कोर्ट की निगरानी में रखने का आदेश दिया
पतंजलि आंवला जूस के लैब टेस्ट में फेल होने पर बाबा रामदेव बोले यह सुरक्षित औषधी है