E9 News बेतिया: प.चंपारण में भितिहरवा गांधी आश्रम के विकास के लिए नीतीश सरकार ने पहल तेज कर दी है। सत्याग्रह शताब्दी वर्ष के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की कर्मभूमि पर थीम पार्क बनाने का काम होने जा रहा है। इसके लिए सूबे के पर्यटन निदेशक केशव रंजन प्रसाद भितिहरवा गांधी आश्रम पहुंचे। उनके साथ पर्यटन विभाग के वास्तुविद् अभिषेक मित्तल, कुणाल रेवाल सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद थे। निदेशक केशव रंजन ने इस बाबत बताया कि भितिहरवा मे थीम पार्क के साथ ही एक बहुउद्देशीय हॉल भी बनाया जायेगा। इसके अलावा यहां पार्किंग की भी बेहतर व्यवस्था की जायेगी। निदेशक ने पदाधिकारियों के साथ भितिहरवा आश्रम का निरीक्षण भी किया और पार्क और हॉल निर्माण हेतु चयनित जमीन का जायजा लिया। गौरतलब है कि पिछले दिनों पर्यटन विभाग ने भितिहरवा आश्रम को सजाने संवारने के लिए इसे विश्वस्तरीय मॉन्यूमेंट के रुप मे विकसित करने की योजना तैयार कर केंद्र सरकार को भेजा था। केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद अब यहां पार्क और हॉल बनाने की कवायद शुरु कर दी गई। इसके लिए पिछले दिनों सूबे के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह भी यहां पहुंचे थे।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका