E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो) उत्तर प्रदेश के रामपुर में राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. ट्रेन मेरठ से लखनऊ जा रही थी. खबर लिखे जाने तक इस ट्रेन हादसे के कारणों की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है. हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है. राज्यरानी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 22454) के 8 डिब्बे शनिवार को रामपुर के ओसियापुर के पास पटरी से उतर गए. ट्रेन मेरठ से लखनऊ जा रही थी. बताया जा रहा है कि ट्रेन के अंदर कई लोग दबे हुए हैं. उन्हें राहत एवं बचाव दल के लोग बाहर निकालने में जुटे हैं. कई लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है. घटना के बाद आसपास के लोग और जीआरपी मौके पर पहुंच गई है.
– ट्रेन मेरठ से सुबह 4.55 पर रवाना होती है, जो हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई होते हुए दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर लखनऊ पहुंचती है.
– मेरठ से राज्य रानी सुबह करीब 5 बजे रवाना हुई थी. रामपुर से करीब चार किमी पहले अचानक ट्रेन में झटके लगे और डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए.
– ट्रेन में सवार पैसेंजर्स के मुताबिक, सब कुछ अचानक हुआ. जब तक कोई कुछ समझता, ट्रेन के डिब्बे पलट चुके थे. लोग एक दूसरे के ऊपर जा गिरे और मौके चीख पुकार मच गई.
– घायलों की मदद के लिए आसपास के लोग पहुंचे हैं और उन्हें कोच से निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया है.
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका