E9News नई दिल्ली: भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान द्वारा जासूस बताकर फांसी की सजा सुनाने के बाद भारत ने सख्त रूख अपना लिया है। भारत ने पाकिस्तान के साथ हर स्तर की बातचीत रोक दी है। बताया जता है कि भारत ने समुद्री सुरक्षा के मुद्दे पर पाकिस्तान के साथ प्रस्तावित 17 अप्रैल की वार्ता को रद्द कर दिया है। भारत ने अपने फैसले की जानकारी पाकिस्तान सरकार को भी दे दी है। इससे पहले शुक्रवार को पाकिस्तान में भारतीय राजदूत ने पाकिस्तानी विदेश सचिव से मुलाकात की। उन्होंने पाकिस्तानी सरकार से अपील की कि कुलभूषण जाधव से मिलने दिया जाए, लेकिन पाक द्वारा इस अपील को खारिज कर दिया गया। जिसके तुरंत बाद भारत ने इस तरह का कठोर निर्णय लिया है। बता दें कि इंडियन कोस्ट गार्ड और पीएमएसए 2005 से लगातार सुरक्षा के मुद्दे पर मुलाकात किया करते थे। इसमें एक्सक्लूसिव इकोनॉमिक जोन, समुद्री प्रदूषण और प्राकृतिक आपदा जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाती थी। इससे पहले उरी हमले के बाद समुद्री सुरक्षा पर दोनों देशों के बीच बातचीत बंद हो गई थी। लेकिन बाद में इस दिशा में दोनों देशों ने कदम उठाए थे। उरी हमले के बाद यह किसी पाकिस्तानी डेलीगेशन की पहली यात्रा थी।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका