November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

बीजेपी ने 21 कार्यकर्ताओ को पार्टी से निकाला

E9 News नई दिल्ली: दिल्ली में एमीसीडी चुनावों से पहले दिल्ली बीजेपी ने शनिवार को अपने 21 मेंबर्स को पार्टी से बाहर कर दिया.बीजेपी से निष्कासित कार्यकर्ताओं में 5 निवर्तमान पार्षद भी शामिल है. बीजेपी ने जिन पांच निवर्तमान पार्षदों को बाहर का रास्ता दिखाया है, उसमें पंकज सिंह, कृष्णा गहलोत , प्रवीण राजपूत , संध्या वर्मा और निक्की सिंह शामिल है. ये सभी पार्षद बीजेपी के प्रत्याशी के खिलाफ ही चुनाव लड़ रहे है, जिससे पार्टी की मुसीबत बढ़ गई है. साथ ही बीजेपी ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मनोज चौधरी को भी पार्टी-विरोधी गतिविधियों के चलते बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बीजेपी ने कुल 21 कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की है. एमसीडी इलेक्शन में बीजेपी ने तीनों नगर निगमों के किसी भी मौजूदा पार्षद को टिकट नहीं देने का एलान किया था. पार्टी के एक नेता ने बताया कि करीब 140 बीजेपी पार्षदों ने पार्टी के फैसले को मान लिया, लेकिन एक गुट पार्टी के खिलाफ काम करने में लग गया. 9 पार्षदों ने पार्टी के ऑफिशियल कैंडिडेट्स के खिलाफ अपने पर्चे दाखिल कर दिए.दिल्ली में 23 अप्रैल को एमसीडी इलेक्शन के लिए वोट डाले जाएंगे और 26 को नतीजे आएंगे. तीन नगर निगमों में 272 वार्ड हैं.