November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

पतंजलि ने चंडीगढ़ में खोला पहला ‘पौष्टिक’ रेस्तरां

E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो) नई दिल्ली. योग में सफलता हासिल करने के बाद योगगुरु रामदेव ने रिटेल के क्षेत्र में भी पतंजलि को एक बड़ा ब्रांड बना दिया है. पतंजलि ने चंडीगढ़ के नजदीक ‘पौष्टिक’ नाम से अपना पहला रेस्तरां खोला है. पतंजलि की ओर से कहा जा रहा है कि लोगों को बिल्कुल घर जैसा खाना मिलेगा. हालांकि अभी होटल का औपचारिक रुप से उद्घाटन होना बाकी है.

इस शहर में खुला है रेस्तरां

पतंजलि का यह रेस्तरां पंजाब के मोहाली के पास जीरकपुर में खुला है. इसे इंडियानो होटल में खोला गया है. रेस्तरां के साथ ही पतंजलि का प्रोडक्ट स्टोर भी खोला गया है, तो वहीं रेस्तरां में चारों ओर बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की तस्वीरें लगी हैं. अभी इस रेस्तरां का औपचारिक रुप से उद्घाटन नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि अभी योगगुरु रामदेव, आचार्य बालकृष्ण इसका उद्घाटन करने आएंगे.

हर तरफ छाए रामदेव

पतंजलि का ये रेस्तरां पूरी तरह से देशी है. यहां पूरा फर्निचर लकड़ी से बना है, तो वहीं रेस्तरां में घर का खाना उपलब्ध रहेगा. यहां सिर्फ वेजेटेरियन खाना ही परोसा जाएगा. इसके साथ ही रेस्तरां के मेन्यू पर रामदेव और बालकृष्ण की तस्वीर लगी है.