November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

मास्टर साहब ही गैंग बना कर रहे थे पर्चे लीक, एसओजी ने किया अरेस्ट

E9 News, जयपुर (ब्यूरो) राजस्थान यूनिवर्सिटी के परीक्षा पर्चे को परीक्षा से पहले ही लीक करने के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। जिसे सुनकर आप निश्चित तौर पर चौंक जाएंगे। इस रैकेट में यूनिवर्सिटी के विभागाध्यक्ष से लेकर प्रोफेसर, कोलेज के प्रिंसिपल और व्याख्याता तक शामिल है। जिन पर छात्रों का भविष्य बनाने की बड़ी जिम्मेदारी थी। जहां एक यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा देने की पुरजोर मांग हो रही है। वहीं दूसरी ओर उसी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पेपर लीक करने के मामले में गिरफ्तार हो रहे हैं। ऐसे ही 8 लोगों को राजस्थान पुलिस की SOG टीम ने गिरफ्तार किया है। इसके अलावा तीन अन्य लोगों को रात तक बांदीकुई से गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
चंद रुपयों के खातिर बेच दिया जमीरः जब भी यह कॉलेज जाते तो इन लोगों के रुबाब के आगे सभी सर झुकाते, लेकिन, अब जबकि इनका असली कारनामा सामने आ गया तो ना केवल इनके चेहरे उतरे हुये हैं। बल्कि इनके सम्मान में सर झुकाने वाले लोग भी शर्मसार है। क्योंकि इन्होंने चंद रुपयों की खातिर अपना जमीर बेचते हुए छात्रों के भविष्य के साथ ऐसा खिलवाड़ किया की होनहार छात्रों को उसकी सजा मिलती।
सवालों के घेरे में आई यूनिवर्सिटी की परीक्षा प्रणालीः यह सभी राजस्थान की अलग-अलग यूनिवर्सिटी में बड़े पदों पर काम करते हैं। लेकिन इनके कारनामों के चलते 8 मार्च से शुरू हुई राजस्थान यूनिवर्सिटी की यूजी और 23 मार्च से शुरू हुई पीजी की परीक्षा ना केवल अब संदिग्ध घेरे में आ गई हैं। बल्कि 10 लाख विद्यार्थियों का भविष्य बनाने वाली इस यूनिवर्सिटी की परीक्षा प्रणाली अचानक सवालों के घेरे में आ खड़ी हुई है।
पकड़े गए सभी आरोपी बड़े पदों पर थे तैनातः SOG द्वारा पकड़े गए आरोपियों में से कोई HOD है तो कोई प्रोफेसर, तो कोई कॉलेज का प्रिंसिपल है। जिनके जिम्मे परीक्षा के पर्चे तैयार करने से लेकर परीक्षा केंद्र तक उसे सुरक्षा और गोपनीयता के साथ पहुंचना होता हैं। लेकिन इनमें से किसी ने भी अपनी जिम्मेदारी को नहीं निभाया और अपने हाथों से ही पर्चे बनाकर उसे परीक्षा से पहले ही व्हाट्सएप पर लीक कर दिया।
पेपर के खरीदार बनकर किया मिशन पूराः राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में पेपर लीक का मामला उठा था। जिसके बाद SOG हरकत में आई और मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपियों के साथ पर्चों की खरीदारी की बात करते हुए इन तक पहुंच गई। SOG ने सबसे पहले राजस्थान यूनिवर्सिटी के भूगोल विभाग के HOD जगदीश प्रसाद जाट को पकड़ा। उसके बाद राजस्थान यूनिवर्सिटी के ही वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष गोविन्द पारिख को गिरफ्तार किया। वहीं इसके साथ यूनिवर्सिटी के ही भूगोल के एक रिटायर प्रोफेसर बी एल गुप्ता का नाम भी सामने आया।
राजस्थान की दूसरी यूनिवर्सिटियों के भी पर्चे हुए लीकः इसी कड़ी में SOG ने राजस्थान की दूसरी यूनिवर्सिटियों में भी पर्चे लीक की जांच करते हुए कार्रवाई की। जिसमें चौमू के SSG पारीख गर्ल्स कॉलेज के व्याख्याता शम्भूदयाल, बीकानेर के खाजूवाला के राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य एन एस मोदी, हनुमानगढ़ के अग्रसेन कॉलेज के व्याख्याता कालीचरण शर्मा की भी धरपकड़ की गई। यही नहीं रमेश बुक डिपो नाम की दुकान के कर्मचारी शरद और बीकानेर के खाजूवाला राजकीय कॉलेज के प्रिंसिपल एन एस मोदी के बेटे निपुण को भी गिरफ्तार किया गया है।
किन-किन विषयों के पेपर कब हुए लीकः
* 5 अप्रैल को हुई एम कॉम फाइनल के विषय OR&QT के पर्चे हुए थे लीक।
* 10 अप्रैल को होने वाली BA फाईनल के भूगोल के पर्चे, 8 अप्रेल को हुए लीक।
* 12 अप्रैल को होने वाला BA पार्ट-3 का भूगोल-2 का पेपर 11 अप्रैल को हुआ लीक।
* 13 अप्रैल को होने वाले एडवांस कोस्ट एकाउंटिंग के पेपर को एक दिन पहले किया लीक।
* जांच में बांदीकुई के 17 अप्रैल के पेपर को भी एक टीचर के पास व्हाट्सएप के जरिए लीक किया गया।