E9 News, जयपुर (ब्यूरो) ‘एक थी रानी ऐसी भी’ यानि राजमाता विजयाराजे सिंधिया। अब जल्द ही आप राजमाता विजयाराजे सिंधिया को फिल्मी पर्दे पर देख सकेंगे। ये फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी। निर्देशक गुलबहार सिंह ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। इस फिल्म में विजयाराजे सिंधिया का किरदार हेमा मालिनी ने निभाया है। तो वहीं उनके पति जीवाजीराव सिंधिया के किरदार में विनोद खन्ना नजर आएंगे। इस फिल्म की खास बात यह है कि ये गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा की किताब राजपथ से लोकपथ के आधार पर बनाई गई है। इस किताब को लिखवाने में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपना योगदान दिया था।
पारिवारिक रिश्तों पर आधारित है फिल्मः राजमाता विजयाराजे स्मृति न्यास ट्रस्ट के प्रोडक्शन में बन रही यह फिल्म 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में होगी। यह फिल्म विजयाराजे सिंधिया के राजनीतिक पहलू पर आधारित ना होकर उनके पारिवारिक रिश्तों पर आधारित होगी। जिसमें माधव राव सिंधिया से उनके रिश्ते को खास तौर पर रखा गया है। इस फिल्म में विजयाराजे सिंधिया की दोनों बेटियों वसुंधरा राजे और यशोधरा राजे का अपनी मां के साथ हर कदम पर खड़े रहने को भी खास तौर पर दिखाया गया है।
2009 में शुरू हो गया था फिल्म का कार्यः फिल्म के डायरेक्टर गुलबहार सिंह का कहना है कि इस फिल्म का प्रोजेक्ट तो 2009 में ही शुरू कर दिया गया था। लेकिन इस फिल्म को बेहतर बनाने के लिए उनकी बेटी और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से भी कई बार चर्चा की गई। क्योंकि वो सक्रिय राजनीति में बहुत व्यस्त है और जिसके चलते उनके पास भी समय की कमी होती थी। हालांकि वसुंधरा राजे और यशोधरा राजे ने इस फिल्म को बेहतर बनाने के लिए खास समय दिया। जिसके चलते फिल्म बेहतरीन बनी है। आज जयपुर में फिल्म प्रमोशन में गुजरात की राज्यपाल मृदुला सिन्हा के साथ ही राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष अशोक परनामी, मंत्री कालीचरण सर्राफ समेत भाजपा के कई नेता मौजूद रहे।
Search for the Truth
More Stories
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने अजमेर जिले में किया विकास कार्य का शिलान्यास
पिता की शहादत के बावजूद बेटा करता रहा आतंकियों के सर्च आपरेशन
बिट्स के कश्मीरी रिसर्च स्कॉलर को मिली धमकी