E9 News, जयपुर (ब्यूरो) राजस्थान समेत पूरा उत्तर भारत प्रचण्ड गर्मी और लू की चपेट में है। राजस्थान के मरूस्थलीय इलाके में तो लू का आलम ये है कि अप्रैल में ही मई जैसा अहसास हो रहा है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में भी धरती इसी तरह धधकती रहेगी। जयपुर में भी धूप और लू के कारण दोपहर में ही सड़कें सूनी हो जाती हैं। गुलाबी नगरी में तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। रविवार को बाड़मेर सबसे गर्म रहा, जहां का तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं बीकानेर, चूरू, गंगानगर में तापमान 45 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। कोटा में 44.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। मौसम विभाग की मानें तो आगामी तीन दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है। रविवार से अगले हफ्ते तक सामान्यः तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक अधिक हो सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण पूर्वी हवाओं के प्रभाव के कारण बनने वाली मौसमी दशाओं के चलते 15 अप्रैल से दिन के अधिकतम तापमान में सामान्य से पांच या सात डिग्री तक बढ़ोत्तरी हो सकती है। लू के थपेड़ों से आम जनजीवन भी पूरी तरह प्रभावित है, वहीं इंसानों के साथ ही जीव-जंतु भी भीषण गर्मी के चलते पेड़ों की छाया में बैठकर दिन गुजार रहे हैं।
रविवार को प्रमुख शहरों का तापमान रहा
जयपुर 42.3 डिग्री
अजमेर 42.3 डिग्री
पिलानी 42.7 डिग्री
कोटा 44.6 डिग्री
बाड़मेर 45.5 डिग्री
जैसलमेर 44.8 डिग्री
जोधपुर 44.4 डिग्री
बीकानेर 45.0 डिग्री
चूरू 45.0 डिग्री
गंगानगर 45.0 डिग्री
Search for the Truth
More Stories
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने अजमेर जिले में किया विकास कार्य का शिलान्यास
पिता की शहादत के बावजूद बेटा करता रहा आतंकियों के सर्च आपरेशन
बिट्स के कश्मीरी रिसर्च स्कॉलर को मिली धमकी