E9 News, पटना / बक्सर : एक दिन का मासूम बच्चा भला किसी का क्या बिगाड़ सकता है. वो तो मां की गोद भी ठीक से नहीं पहचान पाता, ऐसे में अगर उसे इस तपिश के मौसम में उसके मां-बाप ही कूड़े के ढेर में फेंककर चले जाएं तो, इसे क्या कहा कहेंगे. रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना हुई है बक्सर में, जहां गड्ढे में पड़ी मिली मासूम नवजात बच्ची. जन्म के साथ ही अपनों ने नवजात को ठुकरा दिया. जन्म के तुरंत बाद नवजात बच्ची को जिले के रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के सटे तुलसी स्थान के समीप गढ्ढे में फेंक दिया गया. बच्ची के रोने की आवाज पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. सोमवार की सुबह गढ्ढे से उठाकर बच्ची को इलाज के लिए रघुनाथपुर पीएचसी पहुंचाया गया. बच्ची का पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बताया कि उनका जन्म महज 15 घंटे पूर्व हुआ है. फिलहाल बच्ची को एक महिला के हवाले कर दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो लोकलाज के कारण कलियुगी मां ने अबोध बच्ची को ममता की छांव से महरूम कर दिया. जिस बच्ची को सीने से लगाकर दुलार करना था. उसे गड्ढे में फेंक दिया.
अंधेरे का लाभ उठाकर ममतामयी मां ने बच्ची को मारने के लिए छोड़ दिया. लेकिन, संयोग ठीक था कि उसके रोने की आवाज सुन लोगों की भीड़ जमा हो गयी. भीड़ ने बच्ची को इलाज के लिए पीएचसी पहुंचाया. अपनी जननी के प्यार से वंचित मासूम के रोने की आवाज सुनकर रघुनाथपुर गांव के भैरवनाथ शर्मा की पत्नी रंभा देवी का कलेजा पसीज गया. उसने बच्ची को अपने सीने से लगा लिया. दंपती की वर्ष 1990 में शादी हुई थी, लेकिन अभी तक संतान का सुख नसीब नहीं हो सका था. महिला की ममता देख फिलहाल बच्ची को उसके हवाले किया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वह बच्ची शायद उसी दंपत्ति की सुनी गोद को भरकर उसके आंगन की कली बनने आई है.
Search for the Truth
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत