E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो) अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एचआर मेकमास्टर ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और दक्षिण एशियाई क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों तथा स्थिति का अवलोकन किया। यह मुलाकात प्रधानमंत्री आवास पर हुई। इसमें भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव एस जयशंकर और कुछ अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। इससे पहले उन्होंने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से मुलाकात की। दोनों के बीच लगभग दो घंटे तक चर्चा चली। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक डोभाल और मैकमास्टर के बीच बातचीत में दोनों के बीच आतंकवाद पर चर्चा हुई।
इसके अलावा वे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मिलेंगे। इसमें सुरक्षा और अंतकवाद से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। बता दें कि हाल ही में अमेरिका ने अफगानिस्तान-पाक बॉर्डर पर 10 हजार किलो का बम गिराया था। इसमें 90 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे। इस हमले के बाद अमेरिकी प्रशासन ने उन्हें अफगानिस्तान भेजा था। मैकमास्टर ने पाक से कहा था कि वो लुकाछुपी का तरीका छोड़े। अमेरिकी एनएसए मैकमास्टर ने अफगानिस्तान में एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में कहा कि पाकिस्तान को डिप्लोमैसी का इस्तेमाल करना चाहिए, न कि लुकाछुपी का तरीका अपनाना चाहिए, जो वह अपने फायदे के लिए अफगानिस्तान और बाकी जगहों पर कर रहा है। इससे हिंसा को बढ़ावा मिलता है।
मैकमास्टर ने इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने हमेशा ही कुछ आतंकी गुटों के समर्थन करने के लिए पाकिस्तान के नेताओं की निंदा की है। बता दें कि पाकिस्तान पर तालिबानी नेताओं का बचाव करने और परदे के पीछे से उसे फोर्स के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगते रहे हैं। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान और बाकी जगहों पर उनके हितों को जारी रखने का सबसे अच्छा तरीका डिप्लोमैसी को इस्तेमाल करना है ना कि लुकाछिपी का तरीका अपनाना चाहिए, जो कि हिंसा को बढ़ावा देता है।अमेरिका में जनवरी में डोनाल्ड ट्रम्प की सरकार बनने के बाद उनके किसी बड़े अधिकारी का यह पहला भारत दौरा है और इसे काफी अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है उनके साथ मुलाकात के दौरान भारत के एनएसए अजित डोभाल पाकिस्तान की ओर से कुलभूषण जाधव को सुनाई गई मौत की सजा पर चर्चा कर सकते हैं। मैकमास्टर सोमवार को पाकिस्तान पहुंचे थे। पहले उनका पाकिस्तान जाना तय नहीं था। पाकिस्तान में उन्होंने मीडिया को अपने दौरे के बारे में कोई इंटरव्यू नहीं दिया। यहां उन्होंने पीएम नवाज शरीफ, आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा से भी मुलाकात की।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका