E9 News, चंडीगढ़ : सीबीअाई ने पंजाब स्टेट बोर्ड अाॅफ टैक्नीकल एजुकेशन एंड इंडस्ट्रीयल ट्रेनिंग के ज्वाइंट डाॅयरेक्टर को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते मौके से पकड़ा है। डाॅयरेक्टर को कुछ देर में चंडीगढ़ की सीबीअाई अदालत में पेश किया जाएगा। सीबीअाई के अनुसार अारोपी मोहाली के रहने वाले डाॅयरेक्टर को सैक्टर 36 में उनके दफ्तर से ही पकड़ा है। सीबीअाई को पंजाब के अाईटीअाई इंस्टीट्यूट के चेयरमैन जीअार सिंह ने बताया कि डाॅयरेक्टर उनके इंस्टीट्यूट की मान्यता रद्द करने की धमकी दे रहे थे अौर उसके बदले में 50 हजार रुपए की मांग कर रहे थे। सीबीअाई ने डाॅयरेक्टर की फोन रिकार्डिंग भी करवाई, जिसके बाद कल शाम उन्हें पकड़ लिया गया। हालांकि पहले गलत सूचना अाई थी कि सीबीअाई ने पीटीयू के किसी डाॅयरेक्टर को पकड़ा, लेकिन वह सूचना गलत थी।
Search for the Truth
More Stories
400 करोड़ की ठगी मामले में केंद्र और पंजाब सरकार को नोटिस
नक्सली हमले में मारे गए हरियाणा के जवानों को दी जाएगी अंतिम विदाई, आज होगा अंतिम संस्कार
सीएम अमरिंदर सिंह ने आतंकवाद रोधी दस्ते के गठन को मंजूरी दे दी है