E9 News, ग्वालियर (ब्यूरो) : ग्वालियर विकास प्राधिकरण (जीडीए) के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा वहां की योजनाओं व जानकारियों को आमजन तक पहुंचाने के लिए समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाले विज्ञापन व निविदाओं की रोस्टर प्रणाली में मिली भगत के चलते मनमानी की जा रही है। उक्त आरोप पत्रकारों के हितों के लिए कार्य करने वाली एक संस्था ने लगाए हैं। जिसमें कहा गया है कि उक्त अधिकारी द्वारा कमीशन के खेल के चलते पात्र समाचार पत्रों को हटाकर अपात्रों को तवज्जो प्रदान की जा रही है। संस्था पदाधिकारियों की मामले की जांच लोकायुक्त अथवा ईओडब्ल्यू से कराए जाने को लेकर शीघ्र ही आंदोलन चलाने की बात कही है। बहरहाल उक्त शिकायत की हकीकत जानने हेतु प्रदेश टुडे की टीम ने भी अपने स्तर पर पतारसी शुरू कर दी है, जिसका खुलासा आगामी अंकों में किया जाएगा।
Search for the Truth
More Stories
दलित की बेटी की शादी में बैंड-बाजा और जश्न की सजा…कुएं में डाला किरासन तेल
थाने पहुंची मां, तब जाकर बची 5 साल की मासूम
बच्चे भी जानेंगे क्या है वर्दी वालों के कायदे कानून