E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो) : दिल्ली प्रदेश में इन दिनों एमसीडी चुनाव का प्रचार अपने चरम पर है. प्रचार के आखिरी कुछ दिनों राजनीतिक दल जनता को लुभाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली के कई ट्रैफिक सिग्नलों और चौराहों पर अकेले खड़े होकर उधर से गुजरने वाले लोगों से वोट की गुहार लगाते नजर आ रहे हैं.
आम आदमी पार्टी अनोखे तरह से करती है कैंपेन : गौरतलब है कि तमाम राजनीतिक पार्टियों के बीच आम आदमी पार्टी अपने अनोखे कैंपेन के लिए जानी जाती है. फिलहाल एमसीडी चुनाव प्रचार के लिए मध्यप्रदेश से आए ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में मोर्चा संभाला हुआ है. वे कुतुबमीनार के नजदीक लाडो सराय के ट्रैफिक सिग्नल पर एक हाथ में झाडू और दूसरे में पोस्टर लिए सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक कभी अकेले तो कभी अपने साथियों के साथ दिख जाते हैं. इंदौर से प्रचार करने आए एक कार्यकर्ता ने बताया कि वे सिग्नल पर आकर रुकने वाले लोगों से 23 अप्रैल के दिन आम आदमी पार्टी को वोट करने की अपील करते हैं. ऐसे कैंपेन दिल्ली हाट, कनॉट प्लेस और जनपथ के अलावा दिल्ली के कई इलाकों में किए जाने की योजना है.
हाथ में प्ले-कार्ड और झाड़ू लिए कर रहे प्रचार : आम आदमी पार्टी के कई ऐसे कार्यकर्ताओं की टीम भी है जो चौराहे पर प्ले-कार्ड और झाड़ू हाथ मे लिए दिल्ली को साफ करने का नारा लगा रहे हैं. लाडो सराय में रहने वाली ‘आप’ कार्यकर्ता अंजू इस तपती धूप में ट्रैफिक सिग्नल पर रुकने वाले ऑटो और वाहन चालकों से हाथ जोड़कर आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील कर रही हैं. अंजू कहती हैं कि “दिल्ली के लोगों का दर्द इस तेज धूप से कम नहीं है इसलिए एमसीडी में चुनाव जीतने के बाद ही तमाम कार्यकर्ता आराम करेंगे. आम आदमी पार्टी के इस कैंपेन का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना है. यही वजह है कि उम्मीदवार, विधायक, मंत्री और सीएम जहां भीतरी इलाकों में जाकर प्रचार कर रहे हैं तो वहीं कार्यकर्ता ट्रैफिक सिग्नल पर मोर्चा संभाले हुए हैं.
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका