November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

साजिद-वाजिद को सोनू की सीख, मुस्लि‍म नहीं देश के नागरिक बनो

E9 News मुंबई (ब्यूरो)  सोनू निगम ने कल सुबह मस्जिद में दी जाने वाली अजान से नींद में खलल पड़ने का ट्वीट किया था. इसके बाद से इस पर खूब बहस हो रही है और सोनू को ट्विटर पर ट्रोल भी किया जा रहा है.

म्यूजिक कंपोजर जोड़ी साजिद-वाजिद ने भी उन पर निशाना साधा तो साेनू ने उनको मुस्लि‍म बनने से पहले देश के नागरिक बनने की सीख दी. सोनू निगम ने इस बात को ट्विटर पर सभी के सामने लिखा. देखें सोनू का ट्वीट:

Dear @wajidkhan7. If for once u stop being a Muslim & simply be a Citizen of India, u will see what everyone is truly talking about. Love https://twitter.com/wajidkhan7/status/854095681690234880 

वाजिद ने ट्विटर पर जताई नाराजगी : वहीं सलमान खान के बेहद करीब बताई इस जोड़ी के दूसरे पार्टनर वाजिद ने सोनू निगम से खुलेआम ट्विटर पर नाराजगी जताई. उन्होंने लिखा कि सोनू की बात से मुझे गहरी ठेस लगी है. जितना उनको जानता हूं, उससे ऐसी बात की अपेक्षा नहीं की जा सकती थी.
देखें ट्वीट :

I’m hurt as my dearest brother @sonunigam tweeted such words about n not being a Muslim knowing U never expected ths not U

साजिद ने कहा ड्रग्स लेने वाले ऐसा कहते हैं : बता दें कि साजिद खान ने सोनू निगम के अजान में लाउडस्पीकर्स के यूज वाले ट्वीट पर इंडिया टुडे से कहा था- जब लोग ज्यादा ड्रग्स ले लेते हैं तो उन्हें कोई भी आवाज पसंद नहीं आती. हम सोनू जैसे लोगों से बात नहीं करते. जिन पर एहसान करते हैं, उनसे रिश्तेदारी नहीं निभाते.