E9 News,नई दिल्ली: बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया कि वो एस. श्रीसंत और अंकित चव्हाण पर लगाए गए आजीवन प्रतिबंध को नहीं हटाएगा. बोर्ड के मुताबिक इस मामले में दोबारा विचार करने का अब कोई सवाल नहीं है. सवाल यही है कि क्या कोर्ट से राहत मिलने के बावजूद अब ये खिलाड़ी कभी मैदान पर नहीं लौट पाएंगे? गौरतलब है कि कोर्ट ने आईपीएल 2013 स्पॉट फिक्सिंग मामले में श्रीसंत, चव्हाण और अजीत चंदिला सहित 36 दोषियों को बरी कर दिया था लेकिन बोर्ड ने इस मामले में अपनी जांच भी करवाई थी जिसमें ये खिलाड़ी दोषी पाए गए थे जिसके बाद उसने श्रीसंत और चव्हाण पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था. चंदिला के मामले की सुनवाई अभी पूरी नहीं हुई है. बेशक कोर्ट ने इन खिलाड़ियों को राहत दे दी लेकिन बीसीसीआई नरम पड़ता नजर नहीं आ रहा है. केरल क्रिकेट संघ ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर श्रीसंत को दोबारा खेलने देने की इजाजत देने की मांग की थी जबकि अंकित चव्हाण ने खुद बोर्ड को पत्र लिखकर राहत मांगी थी. बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा- ‘इस मामले में बीसीसीआई की अनुशासनात्मक समिति द्वारा लिया गया पुराना फैसला बरकरार रहेगा. जो कार्रवाइ इन खिलाड़ियों पर की गई थी वो इन खिलाड़ियों के अनुशासन तोड़ने और एंटी करप्शन यूनिट की रिपोर्ट का नतीजा था इसलिए प्रतिबंध का वो फैसला जारी रहेगा.’ गौरतलब है कि इन तीनों क्रिकेटरों को जांच के दौरान कुछ समय जेल में भी बिताना पड़ा था.
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका