November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

अखिलेश की योजना पर योगी का एक्शन, रद्द की स्मार्टफोन योजना!

E9 News, लखनऊ (ब्यूरो) यूपी में योगी सरकार बनने के बाद से योगी लगातार एक्शन में हैं. सीएम योगी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अखिलेश सरकार की एक योजना को बंद करने का निर्णय लिया है. सीएम योगी ने अखिलेश यादव के स्मार्टफोन योजना को बंद कर सकते हैं. अखिलेश की सबसे लोकप्रिय ‘स्मार्ट फोन योजना’ को भी खत्म करने जा रहे हैं. हालांकि अभी इस फैसले की कोई आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं हुई है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने युवा मतदाताओं को लुभाने के लिए अपने चुनाव घोषणा पत्र में युवाओं को स्मार्ट फोन देने की योजना को शामिल किया था. जिस योजना के दम पर अख‍िलेश यादव ने दोबारा सत्ता में आने का सपना देखा था, उस योजना पर योगी सरकार की निगाहें टेढ़ी हो गई हैं. अख‍िलेश यादव ने अपनी सरकार के आख‍िरी दौर में युवाओं व आम आदमी को जोड़ने के लिए चुनाव से ठीक पहले स्मार्ट फोन योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत बुकिंग शुरू करवाई गई थी. ज‍िसके तहत सभी को फ्री स्मार्ट फोन उपलब्ध कराने का वादा अख‍िलेश ने किया था.
अख‍िलेश यादव इस योजना को वर्ष 2012 के चुनाव में फ्री लैपटॉप योजना की भांति शुरुकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का दावा किया था. यही नहीं इस फ्री स्मार्ट फोन योजना में करीब 70 लाख से अध‍िक लोग अपनी बुकिंग करवा चुके थे. यह ऑनलाइन बुकिंग राज्य सरकार के निेर्देश पर हर जिले में जिलाध‍िकारियों की देखरेख में करवाई जा रही थी. अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब विभागों के प्रेजेंटेशन में इस योजना के बारे में जाना, तो अफसरों से कई तरह के सवाल भी किए. कई सौ करोड़ की इस योजना को योगी ने समाप्त करने का संकेत अफसरों को दे दिया हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि अख‍िलेश यादव की महत्वाकांक्षी स्मार्टफोन योजना को महत्वहीन योजना की सूची में ड़ाला जा सकता है.