E9 News, पटना (ब्यूरो) सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बाबरी मस्जिद मामले में अहम फैसला सुनाते हुए कहा है कि लाल कृष्ण आडवाणी समेत वरिष्ठ भाजपा नेताओं पर अपराधिक साजिश का मामला चलाया जाएगा। आडवाणी के अलावा इस मामले में भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी और केंद्रीय मंत्री उमा भारती पर भी मुकदमा चलेगा। वहीं, इसे लेकर सियासत भी शुरू हो गई। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आरोप लगाया है कि आडवाणी जी को राष्ट्रपति के रेस से बाहर करने के लिए नरेंद्र मोदी ने सीबीआई के जरिए यह रणनीति अपनाई है। मोदी नहीं चाहते हैं कि आडवाणी राष्ट्रपति बने।
वहीं, लालू यादव ने कहा कि संप्रदायिकता के खिलाफ मेरी लड़ाई जारी रहेगा। साथ ही ट्रिपल तलाक के मामले में लालू ने कहा कि योगी ने खुद शादी क्यों नहीं की। दूसरे के पर्सनल मामले में किसी को हस्तक्षेप का हक नहीं है। उन्होंने कहा कि सीबीआई मोदी के हाथ में है। लालू यादव ने यह भी कहा कि यह बीजेपी का अंदरूनी मामला है। आडवाणी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे, ये सोची समझी राजनीति का नतीजा है। साथ ही उमा भारती के इस्तीफे पर लालू ने कहा कि मैं इस पर कुछ नहीं बोलूंगा, उन्हें फैसला लेने दें।
Search for the Truth
More Stories
आजम खान की PM मोदी को धमकी
CM योगी ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को चेताया
लालू ने दिया 2019 में मोदी की हार का फॉर्मूला