E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो) आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणापत्र को संकल्प पत्र नाम दिया है। आप के संकल्प पत्र में हाउस टैक्स पर ज़ोर दिया गया है, साथ ही दिल्ली की स्वछता, सफाई कर्मचारी, शिक्षक, स्कूल, डिस्पेंसरी आदि पर भी जोर दिया गया है।
‘…तो सबसे पहले हाउस टैक्स खत्म करेंगे’: केजरीवाल ने कहा कि, ‘हम यदि एमसीडी में आ गए तो सबसे पहले हाउस टैक्स खत्म करेंगे। ऐसा होने से लोगों को म्यूटेशन की ज़रूरत नही पड़ेगी। वहीं कमर्शियल वालों को भी म्यूटेशन से राहत मिले उसके लिए भी कुछ तरीका निकालेंगे। मुख्यमंत्री और आप संयोजक ने कहा कि सालभर के अंदर दिल्ली को चमक देंगे। सारा कूड़ा दूर करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि, ‘ये कोई राकेट साइंस नही। दुनिया में तकनीक कमी नहीं है, उसका इस्तेमाल करेंगे।’ उन्होंने कहा कि हम सफाई कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ाएंगे। सफाई होते ही 3 साल के अंदर चिकुनगुनिया से दिल्ली को मुक्त कराएंगे।
दिल्ली को कूड़े से मिलेगा निजातः आप संयोजक ने कहा, ‘बरसात में पूरी दिल्ली के नाले भर जाते है। नाले की सफाई एमसीडी के अंदर है। आप निगम में आती है ऐसे में ये समस्या भी दूर होगी। सारे लैंडफिल साइट जो कूड़े के ढेर से पहाड़ बने हुए है उन्हें 2019 तक साफ़ कर दिया जायेगा।
अब प्लॉट का नक्शा वेबसाइट परः 100 मीटर के प्लॉट के लिए 10 से 12 नक्शा एमसीडी की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। जिससे ऑनलाइन भी अप्लाई किया जा सकेगा। वहीं 500 के ऊपर रजिस्टर्ड आर्किटेक्ट से बनवाने पर पास कर दिया जायेगा।। घर के अंदर बदलाव के लिए भी राहत दी जायेगी। इससे निगम के भीतर चल रहा करप्शन खत्म हो जायेगा।
ठेके, पार्किंग, होर्डिंग माफिया राज खत्म करेंगेः केजरीवाल ने कहा कि ठेके, पार्किंग, होर्डिंग माफिया राज खत्म करेंगे। तो वहीँ अनियमित सफाई कर्म चारियों को पक्का करेंगे। हर महीने की 7 तारीख को सैलरी मिलेगी। सफाई कर्मचारियों को स्वस्थ्य बीमा योजना, कैशलेस स्कीम बेटियों के लिए एफडी, सफाई कर्मचारियों को मॉडर्न इक्विपमेंट भी दी जायेगी।
शिक्षा, स्वास्थ्य के स्तर को सुधारेंगेः उन्होंने कहा कि निगम में शिक्षा का मौजूदा स्तर बेकार है, उसे 2 साल के भीतर ठीक करेंगे। वहां नर्सरी, केजी शुरू की जायेगी। टीचर की कमी को पूरा किया जायेगा। उन्हें भी अच्छी ट्रेनिंग दी जायेगी। कोई बजी भी पैदा हो उसकी ज़िम्मेदारी निगम लेगी। स्वस्थ्य के लिए निगम की डिस्पेंसरी में सुधार किया जायेगा। इलाके के RWA और स्थानीय लोगों की ज़रूरत पूछकर ही निगम खर्च करेगा।
किराएदारों को मुफ्त पानी-बिजली का वादाः रेडी पटरी वालों को इस तरह से व्यस्वस्थित किया जायेगा ताकि वे ट्रैफिक में बाधा न पहुचाये। किरायेदारों को भी पानी मुफ्त मिलेगा और बिजली के रेट आधे होगे। बंदर और कुत्तों से परेशान दिल्लीवालों निजात दिलाएंगे। साथ ही पार्किंग की व्यवस्था ठीक की जायेगी।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका