E9 News, पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में फोन पर तलाक देने का मामला खबरों में बना हुआ है। छह साल पहले विदेश से फोन पर तलाक देने के बाद अब महिला पर तेजाब से हमला किए जाने का मामला सामने आया है, जो इंसानियत को तार-तार कर रहा है । जानकारी के अनुसार, पीलीभीत के न्यूरिया की रहने वाली रेहाना को उसके पति ने छह साल पहले न्यूजीलैंड से फोन पर तलाक दिया था। लेकिन रेहाना ने इस तलाक को नहीं माना और इसके खिलाफ वह अदालत चली गई। फिलहाल उनके तीन तलाक का मामला अदालत में चल रहा है। रेहाना के मुताबिक, शनिवार को वह अपने ससुराल वालों से मिलने गई थी, लेकिन उन लोगों ने तेजाब से हमला कर दिया। पुलिस ने रेहाना के बयान के आधार पर उसके ससुराल वालों के खिलाफ तेजाब हमले का मामला दर्ज किया है। फिलहाल रेहाना को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला ने सरकार से मांग की है कि पति को सजा मिलनी चाहिए। रेहाना ने कहा, “मैं चाहती हूं कि मेरा पति पूरी जिंदगी जेल में ही रहे।” इधन, ऑल इण्डिया मुस्लिम पसर्नल लॉ बोर्ड ने बेवजह तीन तलाक देने वालों का सामाजिक बहिष्कार किए जाने की घोषणा की है।
Search for the Truth
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत