E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो): आज मुकेश अंबानी का जन्मदिन है. उनके बारे में जितना कहा जाए कम है. उन्होंने सफलता की हर ऊंचाई को छुआ है. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि मुकेश अंबानी कभी ड्रॉपआउट थे. जी हां, अपने पिता के व्यवसाय को संभालने के लिए उन्होंने स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी. दरअसल, मुकेश अंबानी का कैलकुलेशन बहुत अच्छा था, इसीलिए उनके पिता धीरूभाई अंबानी चाहते थे कि वे जल्द से जल्द बिजनेस ज्वाइन कर लें. Jio: हैपी न्यू ईयर के बाद अब प्राइम ऑफर, ये हैं मुकेश अंबानी के बड़े ऐलान
कभी दो कमरे के मकान में रहे हैं मुकेश : बहुत कम लोगों को पता है कि मुकेश अंबानी की शिक्षा मुंबई के अबाय मोरिस्चा स्कूल से हुई है. मुकेश ने केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है. 1970 के दशक तक मुकेश अम्बानी का परिवार मुंबई के भुलेश्वर में दो कमरों के मकान में रहता था. मुकेश ने ग्रेजुएशन के बाद एमबीए के लिए स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया, पर ये कोर्स एक साल में ही छोड़ दिया था.
ऐसे शुरू किया काम
मुकेश अंबानी 1981 में रिलायंस ग्रुप में शामिल हुए थे. शुरुआत में उन्होंने पॉलिएस्टर फाइबर और पेट्रोकेमिकल का काम संभाला. उनके निर्देश में कंपनी ने खूब प्रगति की. फिर मुकेश रुके ही नहीं. उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज को उस मुकाम पर पहुंचाया, जिसका सपना हर उद्यमी देखता है. उनकी बड़ी उपलब्धियों में जामनगर, गुजरात में विश्व की सबसे बड़ी पेट्रोलियम रिफाइनरी की स्थापना को माना जाता है.
भारत के सबसे अमीर शख्स हैं
उन्हें भारत के सबसे अमीर शख्स के तौर पर जाना जाता है. कई सालों से वे इस पद पर काबिज हैं. उनके पास आज 26 अरब डॉलर की संपत्ति आंकी गई है.
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका