E9 News,पेरिस: दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविक ने चोट से उबरकर कोर्ट में वापसी करते हुए मोंटे कार्लो मास्टर्स के दूसरे दौर में जीत हासिल की है. कोहनी की चोट से उबरकर लौटे जोकोविक ने मोंटे कार्लो मास्टर्स टूर्नामेंट में खेले गए अपने पहले मैच में फ्रांस के जाइल्स सिमोन को 6-3, 3-6, 7-5 से मात दी और तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया. मैच के बाद जोकोविक ने कहा, “6-3, 2-1 से आगे होने के बाद मुझे लगा था कि मैंने मैच पर नियंत्रण हासिल कर लिया है, लेकिन इसके बाद मुझसे कई गलतियां हुईं.” जोकोविक ने कहा, “वह (सिमोन) जीत से केवल दो या तीन अंक आगे थे. आखिरकार, मैंने अपनी स्थिति हासिल की और मेरे मैच के लिए सबसे सकारात्मक चीज थी.” इसके अलावा, टूर्नामेंट के पुरुष एकल वर्ग में हुए अन्य मैचों में फ्रांस के ही जो विल्फ्रेड सोंगा ने हमवतन एड्रियन मेनारियो को 6-7 (3-7), 6-2, 6-3 से मात दी. कोहनी की चोट से वापसी कर रहे शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त ब्रिटिश खिलाड़ी एंडी मरे का सामना बुधवार को जाइल्स मुलर से होगा, वहीं ब्रिटेन के केली एडमंड की भिड़ंत स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल से होगी.
(इस खबर को E9 News ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
More Stories
आतंकी हमलों के चलते जर्मनी ने बुर्के पर लगाया प्रतिबंध
मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद 90 दिन अभी और रहेगा नजरबंद
कभी भी किसी भी वक्त छिड़ सकता है युद्ध, जापान पहुंचा फ्रांस का लड़ाकू जहाज