November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

बागी हुई पर संघ के संस्कार नहीं भूली निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट पूनम कालिया

E9 News, नई दिल्ली (मनोज, फ्रेंकलिन) पूरे क्षेत्र में घूमने के पश्चात जगह-जगह पर यही बात सामने आई है कि एडवोकेट पूनम कालिया पिछले लगभग 10 वर्षों से इस क्षेत्र की समस्याओं को सुलझाने में सदैव प्रयत्नशील रहीं। भाजपा की एक कर्मठ, जुझारू और ईमानदार साफ छवि वाली कार्यकर्ता के रूप में इनकी ख्याति पूरे क्षेत्र में है। किसी भी समय पर सदैव वह क्षेत्रवासियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर समस्या को सुलझाने में प्रयत्नशील रही। चाहे वह सीवरेज का काम हो या टूटी-फूटी सड़कों को सुधारने का काम हो अथवा क्षेत्र में बिजली आदि की कोई भी समस्या हो यह सदैव आगे बढ़कर समस्याओं के निपटान में लगी रहीं। इसके अतिरिक्त क्षेत्र में चित्रा विहार की झुग्गी झोंपिडयों व अन्य निर्धन वर्गों के लिए सबसे ज्यादा काम इन्होंने किया। उनके बच्चों की शिक्षा, महिलाओं के लिए रोजगार के लिए काम किया है। इन्होंने इस क्षेत्र में सभी के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए कई मेडीकल चेकअप कैंपों का आयोजन किया और उनके माध्यम से जो भी रोगी मिले उनको सरकारी अथवा प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवाया। निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट पूनम कालिया एक जानी मानी वकील हैं और किसी भी परिवार की कोई भी समस्या हो उसको मध्यस्ता के माध्यम से सुलझाती हैं। एडवोकेट पूनम कालिया ने परिवारों को टूटने से बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। प्रीत विहार 20ई के क्षेत्रवासियों को इस बात पर बेहद मलाल है कि आखिरी समय में जब सब कुछ तय हो चुका था कि प्रीत विहार वार्ड नं. 20ई की भाजपा की प्रत्याशी एडवोकेट पूनम कालिया ही होंगी पर अंत समय में आर्ट आफ लिविंग की नई आई हुई एक महिला को टिकट देकर इन्होंने क्षेत्र के सभी क्षेत्रवासियों को धोखा तो दिया ही साथ ही क्षेत्रवासियों के साथ विश्वासघात भी किया। इसलिए कारण आज सब एक मत होकर एडवोकेट पूनम कालिया को भाजपा का समर्पित कार्यकर्ता मानते हुए पूर्ण समर्थन देने का संकल्प ले रहे हैं और इस बात के प्रति आशान्वित हैं कि वह विजयी होकर क्षेत्र का सुधार व विकास करेंगी।