November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

भाजपा नेत्री का विवादित बयान, कहा- कोई भी धर्म किसी को परेशान करने की आज्ञा नहीं देता

E9 News आगरा :  भाजपा नेत्री ने भी अजान पर विवादित बयान दिया है. भाजपा जिला मंत्री कल्पना धाकरे ने सोनू निगम के बयान को सही ठहराते हुए कहा, ‘‘कोई भी धर्म किसी को परेशान करने की आज्ञा नहीं देता. पांच वक्त की अजान से लोगों को तकलीफ होती है तो इसपर प्रतिबंध लगना चाहिए.’’ धाकरे ने ये बयान सिकंदरा स्थित विहिप के संकल्प कार्यक्रम के दौरान दिया.

 सोनू निगम का बयान सही : कल्पना धाकरे ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा, ‘‘अजान को लेकर सोनू निगम का ट्वीट सही है. उन्होंने कहा कि उस वक्त जब लाउडस्पीकर नहीं थे तब क्या ऐसे ही अजान दी जाती थी. जबकि भारत देश हमारा हिन्दुओं का है. जब हमारे मंदिरों में माइक लगते हैं तो उनका विरोध होता है. नौ दिन माइक बजाना भी बड़ा मुश्किल हो जाता है. और ये चौबीसों घंटे में पांच बार छह बार अजान करते हैं. क्या इनके धर्म में ऐसे ही छत पर चढ़कर करते हैं. अगर अल्लाह को वाकई में इनको बुलाना है तो ये वैसे ही बुला सकते हैं दूसरे का व्यवधान डालना, दूसरे को परेशान करना ये गलत बात है. ये जो पांचों टाइम अजान करते हैं इस पर प्रतिबंध लगना चाहिए.’’

ऐसे मुसलमानों को नहीं करेंगे देश में स्वीकार : इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने मुसलमानों पर भी तीखा हमला बोला. कल्पना धाकरे ने कहा, ‘‘यहां के जो मुसलमान हैं वह खाते-पीते और रहते इस देश में हैं और सोचते विदेश (पाकिस्तान) का हैं. ऐसे मुलमानों को हम अपने देश में स्वीकार नहीं करेंगे.’’

कौन हैं कल्पना धाकरे : 
-थाना सिकंदरा क्षेत्र बजरंगनगर की रहने वाली कल्पना धाकरे काफी वर्षों से भाजपा से जुड़ी हुई हैं.
-वह बजरंग दल में भी रह चुकी हैं.
-कई बार एमएलए के चुनावी दावेदारी भी भर चुकी हैं.
-आगरा से भाजपा में जिला मंत्री हैं.