November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

पेरिस में राष्ट्रपति चुनाव के पहले आतंकी हमला एक पुलिसकर्मी की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

E9 News,पेरिस: फ्रांस की राजधानी पेरिस में एक बंदूकधारी ने पुलिस बस पर हमला कर दिया जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हमला पेरिस के शाँ एलीजे इलाके में शहर की एक मुख्य सड़क पर हुआ, शाँ एलीजे पेरिस की मशहूर जगहों में से एक है। आमतौर पर शहर के बीचों बीच स्थित इस हिस्से में हमेशा पर्यटकों की भारी भीड़ होती है। घटना के बाद इस हिस्से को सशस्त्र बलों ने ब्लॉक कर दिया है और आस-पास के मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा घटनास्थल पर आपात सेवाओं की दर्जनों वाहनों को भेजा गया है। फ्रांस के गृह मंत्री ने घटना की जानकारी देते हुए कहा है कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक संदिग्ध को मार गिराया गया वहीं, दूसरे की तलाश के लिए छापे मारे जा रहे हैं। इस्लामिक स्टेट ने इसकी जिम्मेददारी ली है। इस संगठन ने यह भी कहा कि मारा गया हमलावर बेल्जियम का रहने वाला था, हालांकि फ्रांसीसी पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है, पुलिस ने यह जरूर कहा है कि ऐसा लगता है कि जानबूझकर इस हमले में पुलिस को निशाना बनाया गया। आतंकी पहलू के लिहाज से भी इसकी जांच शुरू कर दी गई है। पेरिस के प्रॉसिक्यूटर ने बताया कि पेरिस हमले में शामिल संदिग्ध की पहचान हो गई है, उसका नाम अबू यूसुफ अल बलजिकी होने का दावा किया गया है। पेरिस में उसके घर और पड़ोस की तलाशी ली जा रही है। पुलिस ये पता लगा रही है कि क्या हमले में और भी आतंकी शामिल थे, उसे किसी से मदद मिली थी या नहीं। मौके पर मौजूद पुलिस ने बताया कि वह दूसरे संदिग्ध की तलाश कर रहे हैं। फ्रांस के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि अभी इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि इस हमले में और भी लोग शामिल थे।उन पर संदेह है कि वह रविवार को होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले हमला करने की फिराक में थे। 2015 से फ्रांस में कई आतंकी हमले हो चुके हैं, जिनमें 230 लोग मारे गए हैं। राष्ट्रपति चुनावों के मद्देनजर और इस घटना की पृष्ठभूमि में चांज एलीसीज जैसे पर्यटक स्थलों और सरकारी इमारतों एवं धार्मिक स्थलों पर संभावित खतरे को देखते हुए हजारों सशस्त्र बलों को तैनात किया गया है।