November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

MCD चुनाव के लिए आज शाम थमेगी प्रचार प्रक्रिया, रविवार को डाले जाएंगे वोट

E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो):दिल्ली की 272 सीटों के लिए प्रचार का दौर शुक्रवार शाम थमेगा। प्रमुख राजनीतिक दल व निर्दलीय प्रत्याशी केवल घर – घर जाकर ही वोट मांग सकेंगे। चुनाव प्रचार के लिए प्रत्याशियों को दिए गए समय की सीमा शुक्रवार को शाम 5.50 बजे समाप्त हो जाएगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन चुनावों के लिए आयोग की तैयारियां पूर्ण हो गई है। मतदाताओं से अपील है कि वे बढ़चढ़ कर वोट दें निगम चुनाव में करीब 1.32 करोड़ लोग वोट दे सकेंगे। मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम 5.30 तक चलेगा। आयोग के मुताबिक किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचाने के लिए आयोग को करीब 70 हजार से अधिक कर्मचारियों की जरुरत है। इस बार करीब 14000 मतदान केंद्रों पर मतदान की व्यवस्था होगी। जबकि अब से पूर्व हुए एमसीडी चुनावों में 11500 मतदान केंद्र बनाए गए थे। ईपीआईसी नंबर से पता चलेगा मतदान केंद्र आयोग मतदाताओं की सुविधा के लिए एक नया सिस्टम भी तैयार कर रहा है। इस सिस्टम पर कोई भी मतदाता अपना ईपीआईसी नंबर डालेगा तो उसे यह पता चल जाएगा कि उसके मतदान के लिए कहां पर जाना है। मतदाता की सुविधा के लिए पहली बार यह व्यवस्था जारी की जा रही है। इसमें मतदाताओं को मतदान केंद्र व बूथ नंबर की जानकारी एसएमएस के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। मतदाता किसी भी अन्य जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एसईसी डॉट दिल्लीजीओवीटी डॉट एनआईसी डॉट इन पर जा सकते हैं। विधानसभा और लोकसभा चुनावों में दिल्ली में कुछ जगहों पर मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाए गए थे। ठीक उसी तर्ज पर निगम चुनाव में भी ऐसे पोलिंग स्टेशन दिखाई देंगे। उत्तरी और पूर्वीनिगम के प्रवक्ता योगेंद्र सिंह मान ने बताया कि 26 मतदान केंद्र नॉर्थ और 16 पूर्वीनिगम के विभिन्न इलाकों में बनाए जाएंगे। बाकी दक्षिणी निगम इलाकों में। इसके लिए दिल्ली राज्य चुनाव आयोग से आदेश उनके पास आया है।

2 साल में रुक गया दिल्ली का विकास : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को किराड़ी में एक जनसभा में कहा कि दो वर्षो में दिल्ली का विकास रुक गया है। दिल्ली सरकार ने केवल इन वर्षो में अपना विकास किया है। केंद्र की योजनाओं को भी आम जनता तक पहुंचने नहीं दिया है।