November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

फ्रांस की राजधानी में आतंकी हमला, ISIS ने ली जिम्मेदारी

E9 News,पेरिस :फ्रांस की राजधानी पेरिस में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है। गुरुवार देर रात हुए इस हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई, वहीं, दो पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएस ने ली है। बता दें कि फ्रांस में रविवार को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। पेरिस के कैंप्स एलिसी इलाके में हुई गोलीबारी में एक हमलावर को पुलिस ने मार गिराया है। पेरिस पुलिस की प्रवक्ता जॉना प्रीमेवर्ट ने बताया कि हमलावर ने फ्रेंकलिन रोजवेल्ट सबवे स्टेशन के बाहर खड़े पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया।पुलिस के अनुसार अज्ञात व्यक्ति के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है कि वह हमलावर था या राहगीर। लोगों से कहा गया है कि वह कैंप्स एलिसी इलाके से दूर रहें। वीडियो को देखने से पता चलता है कि दुनिया की सबसे मशहूर स्ट्रीट आमतौर पर गुलजार रहती है, लेकिन 9:30 बजे रात के बाद वह वहां के निवासियों और पर्यटकों से खाली थी। वहां केवल सुरक्षा कर्मी दिख रहे थे। फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रेंक्वा ओलांदे ने कहा कि घटना को देखते हुए कहा जा सकता है कि ये हमला आतंकवादी था। वहीं पेरिस के प्रॉसिक्यूटर ने बताया कि पेरिस हमले में शामिल संदिग्ध की पहचान हो गई है, यह पता लगाया जा रहा है कि उसे किसी से मदद मिली थी या नहीं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि यह गोलीबारी एक और आतंकी हमला लग रही है। फ्रांस की पुलिस ने ट्वीट करके बताया है कि घटनास्थल पर कार्रवाई अभी जारी है। लोग उस इलाके में न जाएं और पुलिस के निर्देश का पालन करें। गौरतलब है कि यह गोलीबारी फ्रांस में आम चुनाव के ठीक तीन दिन पहले हुई है और पेरिस पहले से ही हाई अलर्ट पर है।