E9 News,मेरठ: नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी के आपत्तिजनक पोस्टर को लेकर विवाद बढ़ गया है। पुलिस ने उनके खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने का मुकदमा दर्ज कर पोस्टर को उतार दिया। अमित जानी ने अब कश्मीरियों को यूपी से बाहर करने का ऐलान कर दिया है। इसके लिए उसने शहर भर में होर्डिंग लगाकर कश्मीरियों को यहां से जाने को कहा है। इसकी भनक लगते ही पुलिस सक्रिय हो गई है। मूलरूप से मेरठ जनपद के जानी गांव के रहने वाले अमित अग्रवाल उर्फ अमित जानी कभी समाजवादी पार्टी नेतृत्व के नजदीकी हुआ करते थे। प्रदेश में 2012 में सपा सरकार बनते ही पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की मूर्ति तोड़ने को लेकर देश भर में चर्चित हुए। इसके बाद जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष रहे कन्हैया कुमार की हत्या के लिए हथियार समेत अमित जानी को पकड़ा गया था। उस समय भी अमित काफी विवादों में रहे। अब जम्मू-कश्मीर में सेना पर पत्थर फेंकने वालों को यूपी से बाहर करने के होर्डिंग लगाकर अमित जानी चर्चा में है। उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के होर्डिंग्स में अमित जानी ने भारतीय सेना पर पथराव करने वाले कश्मीरियों का बहिष्कार करने की कहकर कश्मीरियों को यूपी छोड़ने की चेतावनी दी है। वरना… कहकर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी गई है। सोशल मीडिया पर भी अमित जानी की चेतावनी वायरल हो रही है, जिसमें तीन महीने तक अहिंसक आंदोलन चलाने की बात कही गई है। इससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। एसपी सिटी आलोक प्रियदर्शी का कहना है कि परतापुर थाने में इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
Search for the Truth
More Stories
आजम खान की PM मोदी को धमकी
CM योगी ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को चेताया
लालू ने दिया 2019 में मोदी की हार का फॉर्मूला