November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

अब घर-घर होगी पेट्रोल-डीजल की होम डिलीवरी!

E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो):  देश में जल्द ही पेट्रोल और डीजल की भी होम डिलीवरी शुरू की जाएगी. सरकार इस योजना पर गंभीरता से विचार कर रही है. इस योजना के शुरू होने के बाद आम लोग फल, सब्जी या अन्य सामान की तरह ही अपनी कार के लिए ईंधन भी घर बैठे ही खरीद सकेंगे. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने शुक्रवार को ट्वीटर पर यह जानकारी दी है. मंत्रालय के ट्वीट में कहा गया है कि भारत सरकार उपभोक्तओं को पेट्रोलियम उत्पादों की होम डिलीवरी सुविधा उपलब्ध कराने पर विचार कर रही है. ट्वीट में यह कहा गया है कि यदि कोई ग्राहक पहले से ईंधन की प्री-बुकिंग करवाता है तो उसे होम डिलीवरी सुविधा देने की योजना पर विचार चल रहा है. मंत्रालय ने कहा है कि इस योजना से पेट्रोल पंप पर लंबी लाइन में लगने के झंझट से मुक्ति मिलेगी और उपभोक्ताओं का कीमती समय भी बचेगा पेट्रोलियम मंत्रलाय ने शुक्रवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किए ट्वीट में लिखा, उन विकल्पों की तलाश की जा रही है, जिसके तहत पेट्रो उत्पादों की पूर्व बुकिंग पर उपभोक्ताओं को होम डिलीवरी दिया जा सके.’ अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, इससे कंज्यूमर को अपना समय बचाने में और फ्यूल स्टेशनों पर लंबी लाइन में न लगने में मदद मिलेगी. मंत्रालय के मुताबिक, प्रतिदिन करीब 350 मिलियन (35 करोड़) लोग फ्यूल स्टेशन जाते हैं. ईंधन स्टेशनों पर सालाना 2,500 करोड़ रुपए का लेनदेन होता है. खपत के मामले में भारत, दुनिया तीसरा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता है. देश के 5 शहरों में 1 मई से पेट्रोल और डीजल के दामों की प्रतिदिन समीक्षा की जाएगी. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन होने वाले कैशलेस ट्रांजेक्शन में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. प्रतिदिन कैशलेस ट्रांजेक्शन का आंकड़ा 150 करोड़ रुपए प्रतिदिन से बढ़कर 400 करोड़ रुपए प्रतिदिन हो गई है.