November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

‘देश का संविधान हमारे अधिकारों को सुरक्षा देता है, आप नहीं’

एआईएमआईएम प्रमुख ने रविशंकर प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘हमें संविधान ने अधिकार दिए हैं और वही हमारे अधिकारों को सुरक्षा देता है।’बयान पर रविशंकर प्रसाद की सफाई हालांकि बयान पर जब विवाद बढ़ा तो केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सफाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मोदी सरकार, समावेशी समाज में विश्वास करती है।’

My stand is very clear. @narendramodi government believes in inclusive society. It respects the vibrant cultural diversity of India.

  • 119119 Retweets

  • 399399 likes

एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘मैं देश की विवधता का सम्मान करता हूं, देश का हर नागरिक चाहे वो हिंदू हो या मुसलमान सभी का विकास हमारी प्राथमिकता है। वोट के आधार पर हम किसी को नहीं बांटते और न ही किसी से भेदभाव करते है।’

We don’t measure the development of Indian citizens on the yardsticks of vote bank.

  • 4747 Retweets

  • 194194 likes

मुस्लिम बीजेपी को वोट नहीं देते : रविशंकर प्रसाद बता दें कि केंद्रीय कानून मंत्री और बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि वह जानते हैं कि मुसलमान बीजेपी को वोट नहीं देते। इसके बावजूद बीजेपी उनका पूरा सम्‍मान करती है और पार्टी ने कभी उनको परेशान नहीं किया है या सताया नहीं है।