एआईएमआईएम प्रमुख ने रविशंकर प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘हमें संविधान ने अधिकार दिए हैं और वही हमारे अधिकारों को सुरक्षा देता है।’बयान पर रविशंकर प्रसाद की सफाई हालांकि बयान पर जब विवाद बढ़ा तो केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सफाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मोदी सरकार, समावेशी समाज में विश्वास करती है।’
एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘मैं देश की विवधता का सम्मान करता हूं, देश का हर नागरिक चाहे वो हिंदू हो या मुसलमान सभी का विकास हमारी प्राथमिकता है। वोट के आधार पर हम किसी को नहीं बांटते और न ही किसी से भेदभाव करते है।’
मुस्लिम बीजेपी को वोट नहीं देते : रविशंकर प्रसाद बता दें कि केंद्रीय कानून मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि वह जानते हैं कि मुसलमान बीजेपी को वोट नहीं देते। इसके बावजूद बीजेपी उनका पूरा सम्मान करती है और पार्टी ने कभी उनको परेशान नहीं किया है या सताया नहीं है।
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका