E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो):एमसीडी चुनाव से ठीक पहले दिल्ली में कांग्रेस को एक और झटका लगा है. पार्टी की पूर्व एमएलए बरखा शुक्ला सिंह बीजेपी में शामिल हो गई हैं. उन्हें पार्टी के उपाध्यक्ष और दिल्ली मामलों के इंचार्ज श्याम जाजू ने पार्टी में शामिल किया. इस मौके पर बीजेपी के सीनियर नेता विजय गोयल भी मौजूद थे. बरखा सिंह दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं.
कांग्रेस पर साधा निशाना : बीजेपी ज्वाइन करने के बाद उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व भटक चुका है. बरखा सिंह के मुताबिक उन्हें कांग्रेस ने निकाला है और उसीके बाद उन्होंने पार्टी बदली है. उनका कहना था कि कांग्रेस नीचता पर उतर आई है. इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की भी तारीफ की. बरखा सिंह का कहना था कि उन्होंने पीएम को ट्रिपल तलाक के मसले पर चिट्ठी लिखी थी. कांग्रेस ने उन्हें इस मुद्दे को छोड़ने के लिए कहा. लेकिन मोदी ने इस काम को आगे बढ़ाया.
गुरुवार को छोड़ी थी पार्टी : पिछले मंगलवार को कांग्रेस के सीनियर नेता अरविंदर सिंह लवली ने टिकट बंटवारे से नाराज होकर बीजेपी का दामन थामा था. इसके 2 दिन बाद बरखा सिंह ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. शुक्रवार को पार्टी ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निष्कासित कर दिया था.
राहुल गांधी पर साधा था निशाना : इस्तीफे के वक्त बरखा शुक्ला सिंह ने पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन पर जमकर भड़ास निकाली थी. उनका कहना था कि अगर राहुल गांधी से पार्टी नहीं संभल रही तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. उनकी राय में अगर राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाया जाता है तो ये डिजास्टर होगा. बरखा ने कहा था कि एक साल पहले उनके साथ बदतमीजी हुई थी, जिसकी शिकायत उन्होंने सोनिया गांधी से भी की थी. लेकिन उस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई थी.
टिकट बंटवारे को लेकर थी नाराजगी : बरखा सिंह का कहना था कि कांग्रेस ने एमसीडी चुनाव के लिए टिकट बंटवारे में महिलाओं की अनदेखी की है. उन्होंने आरोप लगाया था कि जब वो इस मुद्दे पर राहुल गांधी से मिलने पहुंचीं तो उनका चपरासी तक भी मिलने नहीं आया. बरखा की मानें तो उस दिन महिलाओं का व्रत था, लेकिन राहुल गांधी उस रात एक होटल में पार्टी करने में व्यस्त थे.
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका