E9 News,पलामू.: डायन-बिसाही को लेकर पहले से चला आ रहा विवाद शनिवार की सुबह खूनी खेल में बदल गया. दंपती रामसुंदर मेहता व उनकी पत्नी मनोरमा देवा को मौत के घाट उतार दिया गया. वहीं, उनके घायल बेटे धीरेंद्र व धर्मेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल, मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है. घटना हैदरनगर थाना के सजवन गांव की है. मृतक दंपती की पुत्री बबिता कुमारी ने घटना के संबंध में बताया कि उन्हें भी चाचा व चचेरे भाई मारने दौड़े थे. दोनों ने खुद को कमरे में बंद कर बचाई जान बचायी. मृतक रामसुंदर मेहता की उम्र करीब 52 साल और उनकी पत्नी मनोरमा देवी की उम्र करीब 50 वर्ष बतायी गयी है. मुखिया नागेंद्र मेहता के अनुसार दोनों परिवार के बीच डायन-बिसाही को लेकर विवाद चल रहा था. विवाद ने आज गंभीर रूप ले लिया. घटना स्थल पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. अंचल निरीक्षक प्रभाकर सिंह सदल-बल घटना स्थल पर पहुंच गये हैं. आरोपी रामजन्म मेहता व उनके दो पुत्रों को पुलिस गिरफ्तार करने में कामयाब हुई है. घटना को लेकर गांव व आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.
Search for the Truth
More Stories
आजम खान की PM मोदी को धमकी
CM योगी ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को चेताया
लालू ने दिया 2019 में मोदी की हार का फॉर्मूला