November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर, दिल्‍ली में भीषण गर्मी के बीच राहत की बारिश

E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो):: भीषण गर्मी की चपेट से परेशान दिल्ली एनसीआर के लोगों को राहत मिलती दिख रही है. मौसम में आए अचानक बदलाव के चलते गर्मी का असर कम हुआ है. दिल्ली व इसके आसपास के इलाकों में बारिश के साथ ओले भी पड़े. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 से 48 घंटों में तेज हवाओं के साथ बादलों की आवाजाही शुरू हो जाएगी. मौसम विभाग ने एक दिन पहले ही दिल्ली समेत कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई थी. दिल्ली में भी शनिवार सुबह से तेज हवाएं चल रही हैं.मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि जम्मू-कश्मीर में पहुंचे वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पंजाब, हरियाणा के साथ साथ हिमाचल प्रदेश के तमाम इलाकों में मौसम बदलने के साथ ही हरियाणा के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. इसके असर से दिल्ली एनसीआर के तमाम इलाकों में मौसम करवट ले लेगा.

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर : मौसम विभाग के डायरेक्टर आर विशेन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में दिल्ली एनसीआर समेत राजस्थान, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश जबरदस्त गर्मी पड़ी है. लेकिन इस स्थिति में अब बदलाव होने जा रहा है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते मैदानी इलाकों में हवाओं की दिशा बदल रही है और इसी के साथ उत्तर भारत में अरब सागर से आ रही नम हवाएं भी पहुंच रही हैं.