E9 News,फ़्रांस: फ़्रांस में 23 अप्रैल को राष्ट्रपति पद के लिए पहले दौर के लिए मत डाले जाएँगे। इस दौर में किसी को भी पूर्ण बहुमत मिलने की उम्मीद नज़र नहीं आ रही है। पहले और दूसरे नंबर पर रहने वाले प्रत्याशियों के बीच दूसरे और अंतिम चरण का चुनाव 7 मई को होगा। फ़्रांस में चुनावी सरगर्मियां गत 15 सालों में पहली बार मैरीन ल पेन के नेतृत्व वाली कट्टर दक्षिणपंथी पार्टी नेशनल फ़्रंट के जीतने की उम्मीद नज़र आ रही है। ओपिनियन पोल्स में उदारवादी इमैनुएल मैक्रों उन्हें ललकार रहे हैं।
जानते हैं फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव के पांच प्रमुख उम्मीदवार कौन-कौन हैं-
1 मैरीन ल पेन, नेशनल फ़्रंट – जनवरी 2011 में मैरीन ने अपने पिता की स्थान नेशनल फ्रंट का नेतृत्व संभाला था और उसके बाद हुए राष्ट्रपति चुनाव में वो 3 नंबर पर रहीं। इस पार्टी को 2015 के स्थानीय चुनावों में काफ़ी सफलता हासिल हुई थी।
2 इमैनुएल मैक्रों, एन मार्श – 39 वर्षीय मैक्रों के फ्रांस के सबसे युवा राष्ट्रपति बनने के अवसर हैं क्योंकि ओपनियन पोल्स बताते हैं कि कि अगर वो पहले राउंड में जीत जाते हैं तो दूसरे राउंड में मैरिन को हरा सकते हैं 2014 में वित्त मंत्री बनने से पहले वो राष्ट्रपति ओलांद के आर्थिक सलाहकार रहे हैं वो अपने मैक्रान लॉ के लिए काफी सुर्खियों में रहे, जो कि एक विवादास्पद सुधार विधेयक है जो दुकानों को रविवार को भी खुले रहने की मंजुरी देता है।
3 फ्रांस्वा फ़ियो, दि रिपब्लिकन्स – 62 साल के फ़ियो जब अपनी सेंटर राइट पार्टी में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी में निकोलस सारकोज़ी और अलां जुपे को हराया तो वो जल्द ही लोगों की पसंद बन गए। फ्रांस: अगला चुनाव नहीं
उनके प्रचार अभियान को लेकर विवाद तब खड़ा हुआ जब ये आरोप लगा कि उनकी पत्नी और दो बच्चों ने अवैध तरीक़े से सरकारी धन प्राप्त किया।
जांच के बावजूद ओपिनियन पोल्स में वो आगे चल रहे दो उम्मीदवारों से बहुत पीछे नहीं हैं।
4 जां लुक मेलाशों, ला फ़्रांस इनसोमाइज़ – एक तरफ जहां सोशलिस्टों का समर्थन घटता जा रहा है, 65 साल के धुर वामपंथी मेलाशों दौड़ में आगे रहने वाले चार उम्मीदवारों में से एक हैं। एक टी. वी. चैनल के दौरान उन्होंने अपने तीख़े तंज से लोगों को ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने होलोग्राम के मार्फत एक साथ 6 स्थानो पर रैली को संबोधित कर सुर्खियां बटोरीं। 2008 में उन्होंने सोशलिस्ट पार्टी छोड़कर लेफ़्ट पार्टी की नींव रखी. वो यूरोपीय संघ के लिए चुने गए और वहीं कार्यरत हैं।
5 बेनवा एमो, सोशलिस्ट पार्टी – सोशलिस्ट पार्टी के अंदर वामपंथी विद्रोही के रूप में जाने जाने वाले पूर्व शिक्षा मंत्री एमो पार्टी से उम्मीदवार बनने में सफल रहे। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मैनुअल वॉल्स को हराया। 49 वर्षीय हैमन राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्हें मतभेदों से ग्रस्त सोशलिस्ट पार्टी में व्यापक समर्थन हासिल करने में भी संघर्ष करना पड़ा।
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत