November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

दिल्ली से अलवर तक दौड़ेगी हाई स्पीड रैपिड रेल

E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो): रेलवे एक नई सौगात के रूप में रैपिड रेल सेवा शुरू करने जा रहा है, जिसके बाद आप दिल्‍ली से अलवर के लिए मात्र 104 मिनट में पहुंच सकेंगे. रेलवे द्वारा इस रूट पर 19 स्‍टेशन बनाए जाएंगे, जिसमें ज्‍यादातर अंडर ग्राउंड और एलिवेटिड होने के कारण लैंड एक्विजेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी. एनसीआरटीसी के एमडी वीके सिंह ने बताया कि रीजनल रेपिड ट्रांसपोर्ट सिस्‍टम (आरआरटीसी) के तहत दिल्‍ली-रेवाड़ी-अलवर प्रोजेक्‍ट पर लगभग 37539 करोड़ रुपए खर्च किये जाएगी. 180.50 किलोमीटर लंबे इस रूट पर 19 स्‍टेटशन बनाए जाएंगे. दिल्‍ली के कश्‍मीरी गेट से इस रूट की शुरुआत होगी और दिल्‍ली से गुरुग्राम के बीच लगभग 56 किलोमीटर की रेल लाइन अंडरग्राउंड होगी, जबकि 124.50 किलोमीटर लाइन एलिवेटिड होगी. पहले 9 स्‍टेशन अंडर ग्राउंड होंगे, जबकि 10 स्‍टेशन एलिवेटिड होंगे. वीके सिंह ने बताया कि हमे अगले दो माह के भीतर डिटेल प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट को मंजूरी मिल जाए. इसके बाद हम राज्य सरकारों से अलगे तीन माह के अंदर मंजूरी लेना चेहेगेँ. एनसीआरटीसी की कोशिश है कि एक साल के भीतर इस रूट का ग्राउंड वर्क शुरू हो जाए. सिंह ने कहा कि रैपिड रेल की डिजाइन स्‍पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा और ऑपरेटिंग स्‍पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी और दिल्‍ली से अलवर की दूरी को 104 मिनट में पूरा करेगी. ट्रेन की फ्रीक्‍वेंसी 5 से 10 मिनट की होगी. एक ट्रेन में 6 कोच होंगे और इस ट्रेन में 1154 यात्री सफर कर सकेंगे.