E9 News, लखनऊ (ब्यूरो) :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा बढाई जाएगी. योगी अब NSG के साथ-साथ QRT घेरे में चलेंगे. योगी को फिलहाल Z प्लस की सुरक्षा दी गयी है जिसके तहत उन्हें 35 NSG कमांडो दिये गये हैं. लेकिन बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए उन्हें अब QRT सुरक्षा दी जाएगी. गौरतलब हो कि कुछ दिनों पहले एक अंग्रेजी अखबार ने खबर दी थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जान को खतरा है. खबर आयी थी कि लंदन में बैठे कुछ आतंकी पीएम मोदी और योगी की हत्या की साजिश रच रहे हैं. इसके बाद खुफिया विभाग हरकत में आयी और यूपी में प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया. खुफिया विभाग को खबर मिली कि लगभग दर्जन भर प्रशिक्षित आतंकी यूपी में दाखिल हो चुके हैं जो अभी गंडरग्राउंड हैं और योगी पर हमले की तैयारी में लगे हुए हैं. गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री बनने के साथ ही योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया था. अब आतंकी हमले की खबर सामने आने के बाद से उनकी सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी कर दी जाएगी.
Search for the Truth
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत