E9 News,पटना: बिहार में एकबार फिर से अपराध का ग्राफ बढ़ता दिखा रहा है कि पिछले कुछ घंटों में बिहार में दो अलग-अलग जगहों पर दो व्यापारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. राज्य में रंगदारी मांगने की घटना और व्यापारियों पर लगातार हो रहे हमले से पूरे राज्य में लोग खौफजदा है. बीती रात सारण में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने बीजेपी के स्थानीय नेता दवा व्यापारी दिनेश शर्मा की गोली मारकर हत्याकर दी.जानकारी के मुताबिक नगर थाना इलाके के नगरपालिका चौक पर मृतक दिनेश शर्मा की आयुर्वेदिक दवा की दुकान है. देर रात जब वह दुकान बंद कर अपने घर जा रहे थे, उसी वक्त घात लगाये अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. हत्या के बाद दवा व्यवसायी के शव को पास के खेत में फेंक दिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक सुबह में शव पर जब नजर पड़ी तो पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. मृतक दिनेश शर्मा शेखपुरा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. हत्या के बाद स्थानीय व्यवसायियों में आक्रोश है और प्रशासन के खिलाफ लोग गुस्से में हैं. नगर थाना इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. जबकि नालंदा में डेरी उद्योग से जुड़े सुभाष यादव की शुक्रवार को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. राज्य में अपराध के बढ़ते मामले को लेकर बीजेपी ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. बीजेपी का कहना है कि राज्य में एकबार फिर से जंगल राज की वापसी हो रही है.
Search for the Truth
More Stories
आजम खान की PM मोदी को धमकी
CM योगी ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को चेताया
लालू ने दिया 2019 में मोदी की हार का फॉर्मूला