E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की तीसरी बैठक होगी। बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा नीति आयोग के सदस्य और विशेष रूप से आमंत्रित विशेषज्ञ भी शामिल होंगे, राष्ट्रपति भवन में दिन भर चलने वाली इस मीटिंग की अध्यक्षता PM मोदी करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बैठक में देश के आर्थिक विकास को तेजी देने के लिए 15 सालों का दृष्टि पत्र जारी किया जा सकता है। इसके अलावा 7 साल का स्ट्रैटजी डॉक्युमेंट और 3 साल का एक्शन प्लान भी पेश किया जाएगा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों की आय दोगुनी करने के लिए रणनीति के बारे में विचार रखेंगे। परिषद में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, नीति आयोग के सदस्य, विशेष आमंत्रित शामिल हैं, बैठक में जीएसटी के कार्यान्वयन की दिशा में हुई प्रगति पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। इस अवसर पर नीति आयोग के वाइस चेयरमैन अरविंद पनगढ़िया तेजी से बदलते भारत के रोडमैप पर एक प्रेजेंटेशन भी देंगे।
प्रधानमंत्री ने शनिवार को ट्वीट किया, नीति आयोग के संचालन परिषद् की तीसरी बैठक की कल अध्यक्षता करूंगा. महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दों पर व्यापक चर्चा की उम्मीद करता हूं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि परिषद की यह एक दिवसीय बैठक 23 अप्रैल को राष्ट्रपति भवन में होगी। इससे पहले परिषद की दो बैठकें 8 फरवरी 2015 और 15 जुलाई 2015 को हुई थी।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका