November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

योगी सरकार ने आजम, डिंपल, शिवपाल की सुरक्षा घटाई और BJP नेताओं की सुरक्षा बड़ाई

E9 News,लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पूर्व CM अखिलेश यादव की पत्नी सांसद डिंपल यादव, पूर्व मंत्री आजम खान, शिवपाल यादव और एसपी महासचिव रामगोपाल यादव की सुरक्षा Z+ श्रेणी से घटाकर Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। इसके अलावा एसपी सरकार के करीबी 100 अन्य नेताओं की सुरक्षा वापस ले ली गई है। प्रदेश सरकार ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और बीएसपी प्रमुख मायावती की सुरक्षा बरकरार रखी है। वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य विनय कटियार की सुरक्षा Y श्रेणी से बढ़ाकर Z श्रेणी कर दी गई है। हाल ही में गृह विभाग की बैठक के बाद पूर्व सरकार में नेताओं और मंत्रियों को दी गई सुरक्षा के संबंध में रिपोर्ट मंगाई। जिसके बाद सुरक्षा घटाने का फैसला लिया गया। वीआईपी कल्चर खत्म करने के तहत सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव गृह को सिर्फ जरूरत के मुताबिक सुरक्षा देने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद सभी वीवीआईपी और वीआईपी को मिली श्रेणीवार सुरक्षा का रिव्यू किया गया। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही PM नरेंद्र मोदी ने लाल बत्ती का कल्चर खत्म करने की वकालत की थी। उसके बाद कई नेताओं ने स्वेच्छा से अपनी-अपनी गाड़ियों से लाल बत्ती उतार ली थी
सुरक्षा की श्रेणियां :
• Y श्रेणी में 11 कर्मियों के सुरक्षा कवर में 1 या 2 कमांडो होते हैं।
• X श्रेणी में 5 या 2 कर्मियों का सुरक्षा कवर होता है।
• Z+ श्रेणी में 36 कर्मियों की सुरक्षा कवर में 10 NSG कमांडो होते हैं।
• Z श्रेणी में 22 कर्मियों के सुरक्षा कवर में 4 या 5NSG कमांडो होते हैं।