November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

अहंकारी’ केजरीवाल को योगेंद्र यादव की सलाह कहा …

E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो):   23 अप्रैल को दिल्‍ली MCD चुनाव होने वाले हैं। इस बार MCD चुनाव को दिल्ली की केजरीवाल सरकार का रिपोर्ट कार्ड माना जा रहा है इसलिए ये चुनाव खास हो गए हैं। MCD चुनावों में केजरीवाल की प्रतिष्ठा दांव पर है, क्योंकि केजरीवाल की आप पार्टी अगर दिल्ली के MCD चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करती है तो यह माना जाएगा कि अभी भी दिल्लीवालों को उनपर भरोसा है। लेकिन आज MCD चुनाव से ठीक एक दिन पहले केजरीवाल के पुराने साथी योगेंद्र यादव ने उन्‍हें रामलीला मैदान पर देश की जनता से ‘रिकॉल’ के वादे को याद दिलाया है। योगेंद्र यादव ने केजरीवाल को उनकी ही बात याद दिलाते हुए ट्वीट किया कि, ‘2 साल में अरविंद को मेरा पहला पत्र। अगर MCD चुनाव में आपकी पार्टी हारती है तो ‘रिकॉल’ के सिद्धांत के अनुसार इस्‍तीफा दें और दोबारा जनमत लें।’ यादव ने केजरीवाल को भेजे गए अपेन पत्र में लिखा है, ‘दो साल पहले दिल्‍ली की जनता ने जो ऐतिहासिक जनादेश दिया था, वो किसी एक नेता या पार्टी का करिश्‍मा नहीं था। उसके पीछे हजारों कार्यकर्ताओं का त्‍याग और तपस्‍या थी। मैं आपको रामलीला मैदान में किए रिकॉल के वादे की याद दिला रहा हूं।’ अरविंद केजरीवाल पर उनके पुराने साथी योगेंद्र यादव ने तो निशाना साधा ही साथ-साथ दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी उनपर जमकर हमला किया है। मनोज तिवारी ने हाउस टैक्स और डेंगू जैसे मुद्दों पर सीएम केजरीवाल को लेकर गंभीर खुलासे किए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया जैसी भयानक बीमारी अरविंद केजरीवाल के सत्ता में आने के बाद से ही आई है। जिसका कारण उनका गैर-जिम्मेदाराना रवैया है। अरविंद केजरीवाल को दिल्ली में होने वाले MCD चुनावों में अपनी हार दिख रही है इसलिए वो हताशा और निराशा में गलत बयानबाजी कर रहे हैं।