November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

कल शिमला पहुंचेंगे नड्डा

E9 News,बिलासपुर (अारूश शर्मा ,अाशू) :  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा प्रधानमंत्री की प्रस्तावित रैली की तैयारियों के मद्देनजर 24 अप्रैल से ही राजधानी में डेरा डाल लेंगे। हालांकि इस दौरान वह स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक रिव्यू मीटिंग तथा स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के साथ ही आम लोगों से भी मुलाकात करेंगे, लेकिन माना जा रहा है कि उनका मुख्य फोकस रैली की तैयारियों पर ही रहेगा। शिमला में 27 अप्रैल को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को चुनावी हुंकार के रूप में ही देखा जा रहा है। रैली में शिमला व मंडी के साथ जिला बिलासपुर के कार्यकर्ता भी भाग लेंगे। ऐसे में शिमला रैली को सफल बनाने में वह अपने स्तर पर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। उधर, बिलासपुर जिला भाजपा के सचिव स्वदेश ठाकुर ने नड्डा के 24 को शिमला पहुंचने की पुष्टि करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री सोमवार को शिमला पहुंचेंगे। अगले दिन वह स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करने के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर व विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में भाग लेंगे। 26 को केंद्रीय मंत्री एक स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के साथ ही लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं भी सुनेंगे। फिर अगले दिन 27 को प्रधानमंत्री के साथ प्रस्तावित कार्यक्रमों व रैली में भाग लेने के बाद श्री नड्डा शाम को दिल्ली रवाना हो जाएंगे।