November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

लैंडिंग से ठीक पहले बजा राष्ट्रगान, नहीं खड़े हो पाए फ्लाइट के यात्री

E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो): स्पाइसजेट की एक फ्लाइट में लैंडिंग से ठीक पहले राष्ट्रगान बजने का मामला सामने आया है. इस दौरान सभी यात्री सीट बेल्ट से बंधे होने के कारण राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े ही नहीं हो पाए. बताया जा रहा है कि अचानक से पीए सिस्टम से राष्ट्रगान बजना शुरू हो गया. ऐसे में यात्रियों के सामने यह परेशानी थी कि वे राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े हों या फ्लाइट नियमों के कारण सीट पर बैठे रहैं? इसे लेकर एक यात्री ने शिकायत दर्ज कराई है. मामला 18 अप्रैल का है, जब तिरुपति से हैदराबाद जाने वाली स्पाइस की फ्लाइट में लैंडिंग से पहले कैबिन क्रू ने राष्ट्रगान शुरू कर दिया था. फ्लाइट में सफर कर रहे एक यात्री ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया कि हम उस लैंडिंग से पहले राष्ट्रगान को सुनकर हैरान रह गए. यात्रियों को सीट बेल्ट पहने रखने के लिए पायलट के निर्देशों का पालन करने के लिए मजबूर किया गया. कथित तौर पर क्रैबिन क्रू के एक सदस्य ने राष्ट्रगान को बीच में ही बंद कर दिया. उन्होंने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि फ्लाइट में यात्री सवार है और राष्ट्रगान की आवाज सुनाई दे रही है. बाद में राष्ट्रगान की आवाज आना बंद हो जाती है. एक यात्री ने इस बारे में एयरलाइंस से शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि इस घटना के प्रति जिस तरह से उदासीनता दिखाई गई है, उससे उसे दुख हुआ है. वहीं, स्पाइसजेट की प्रवक्ता ने कहा कि फ्लाइट में सवार एक क्रू ने प्ले लिस्ट में गलत नंबर सेलेक्ट कर दिया, जिससे कि राष्ट्रगान बजना शुरू हो गया. बाद में गलती का एहसास होते ही गाने को बंद कर दिया गया. हम यात्रियों को होने वाली परेशानियों के लिए खेद व्यक्त करते हैं.