November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

सांसद घुबाया के परिवार पर 8.77 रुपए करोड़ का कर्ज

E9 News, फिरोज़पुर, : सांसद शेर सिंह घुबाया को बैंक ने कर्जा वसूली का नोटिस जारी किया है, परिवार पर करोड़ों का कर्ज है. एसबीआई ने नोटिस में स्पष्ट किया कि 60 दिनों में कर्ज लौटाया तो बैंक गिरवी पड़ी जमीन की नीलामी प्रक्रिया शुरू कर देगा. मैसर्ज घुबाया एजुकेशनल सोसायटी गांव सुखेरा बोदला (फाजिल्का) का कर्ज ब्याज समेत 8.77 करोड़ हो गया है. सोसायटी घुबाया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नॉलॉजी चला रही है. बैंक की जलालाबाद (पश्चिमी) शाखा ने वित्तीय सुरक्षा एक्ट 2002 की धारा 13(2) के अंतर्गत घुबाया परिवार को नोटिस जारी किया है. बैंक ने गहने रखी जायदाद की बिक्री या लीज आदि पर भी रोक लगा दी है. इसकी पष्टि बैंक मैनेजर पवन गर्ग ने की है. सूत्रों अनुसार घुबाया परिवार ने दिसंबर 2008 में इस बैंक से कर्ज लिया था. इस कर्जे बदले रिहायशी मकान, गांव सुखेरा बोदला, गांव घुबाया और जलालाबाद बीच की जायदाद बैंक के पास गहने रखी हुई है. एजुकेशनल सोसायटी के संरक्षक घुबाया के अलावा सोसायटी के 10 मैंबर और गारंटर हैं. जिनमें सोसायटी की चेयरपर्सन कृष्णा रानी हैं, जो सांसद मेंबर घुबाया की पत्नी है और सांसद का लड़का इंजीनियर वरिन्दर सिंह सोसायटी का महासचिव है. घुबाया ने कहा, बैंक से कर्ज को लेकर सेटलमेंट चल रही है. सांसदशेर सिंह घुबाया का कहना है, उनकी बैंक के साथ सेटलमेंट चल रही है, जो आखिरी पड़ाव पर है. बैंक ने इसके बावजूद नोटिस जारी कर दिया. उन्होंने कहा कि सरकार ने तीन वर्षों से वजीफे की करीब 5 करोड़ की रकम जारी नहीं की है. वजीफा रकम बैंक में ही आनी है, जिस कारण बैंक इस रकम को कर्जे में एडजस्ट कर ले. उन्होंने कहा, उनकी पत्नी एजुकेशनल सोसायटी की चेयरपर्सन है परन्तु वह सोसायटी के मेंबर नहीं हैं.