November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

सुब केटेगरी लेवल 1 देखिये देश की हाई स्पीड वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर

E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो): देश में प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा हैं. इस प्रदुषण के कारण ना जाने हर साल कितने लोगों की जान चली जाती हैं. इस प्रदुषण को रोकने के लिए सरकार की तरफ से कई कदम उठाये जा रहे है क्योंकि हर कोई चाहता है की प्रदुषण न हो और लोग खुलकर सांस ले अगर बात ऑटो सेक्टर भी प्रदुषण को रोकने के लिए इलेक्ट्रिक गाड़ियां पर ज़ोर दे रहा है फिर चाहे टू-व्हीलर्स हो या फोर-व्हीलर्स. कुछ दिनों पहले ही ओकीनावा अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘RIDGE’ लेकर आये हैं. ओकीनावा देश की कंपनी है जो इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बनाती है. कीमत की बात करें तो नए ‘RIDGE’ की कीमत 43,702 रुपये रखी गई है. आइए जाने इस शानदार स्कूटर से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें-

1. लुक्स के मामले में नया RIDGE एक अच्छा दिखने वाला स्कूटर है.

2. इसे फैमिली को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है.

3. सामन रखने के लिए इसके फ्रंट में आपको एक छोटा सा बॉक्स भी मिलेगा.

4. यह बोल्ड और स्टाइलिश है इसलिए यूथ को पसंद आएगा.

5. टॉप स्पीड 55kmph

6. 2 घंटे चार्ज करने पर 90 किलोमीटर तक चलता है

7. माइलेज 20पैसा/किलोमीटर

8. 4-6 घंटे में होता है फुल चार्ज

]9. फास्ट चार्ज 1-2 घंटे (ऑप्शनल)

10. लोडिंग कैपेसिटी 150किलोग्राम

11. ट्यूबलैस टायर्स,

12. डिजिटल स्पीडोमीटर,

13. डबल रियर सस्पेंशन

14. फ्रंट टेलिस्कोपसस्पेंशन

15. केवल ड्रम ब्रेक्स की सुविधा

16. मैक्स पॉवर 800 वाट

आपको बता दे कि ओकीनावा भारतीय कंपनी है और भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बनाती है. अपने स्कूटर्स में जापानी तकनीक का इस्तेमाल करती है. कंपनी का विज़न भारत में जीरो एमिशन व्हीकल्स बनाना है. ओकीनावा भारत में अगले 3 साल में 270 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.