E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो): बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के लगाए एक आरोप पर आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ट्विटर पर तमतमा गए। सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि लालू यादव उनके रिश्तेदारों पर दबाव बना रहे हैं, ताकि मैं उनके घोटालों को उजागर न करुं। इस ट्वीट पर लालू यादव को गुस्सा आ गया। लालू ने इस ट्वीट पर कमेंट किया कि रिश्तेदार बताते हो, बताओ आरके मोदी तुम्हारा मौसा है या फूफा? रिश्तेदारी की चादर लंबी होती है मां-जाये सगे भाई को रिश्तेदार मत बताओ। हालांकि लालू के इस कमेंट पर लोग उनके साथ कम और सुशील कुमार मोदी के पक्ष में ज्यादा कमेंट कर रहे हैं। भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर कथित मिट्टी घोटाले का आरोप लगा रहे हैं। मोदी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में भी लालू के खिलाफ जांच कराने की हिम्मत नहीं है। उन्होंने कहा कि चारा घोटाले के दौरान भी लालू प्रसाद ने अधिकारियों से जांच करवा कर क्लीन चिट ले लिया था, मगर बाद में लालू सहित कई अधिकारियों को जेल की हवा खानी पड़ी थी। उन्होंने कहा कि जब लालूजी मिट्टी घोटाले की जांच के लिए तैयार हैं तब फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देर क्यों कर रहे हैं? भाजपा नेता ने दावा किया कि डिलाइट मार्कीटिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड में तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव और चंदा यादव को 20 जून 2014 को निदेशक बनाया गया।
Search for the Truth
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका