November 15, 2024

E9 News

Search for the Truth

Rising star शो में lबैनेट से एक फीसदी वोट से हार गयी मैथिली

E9 News,मुंबई: कलर्स चैनल पर आने वाले सिंगिंग रियलिटी शो राइजिंग स्टार के विजेता पंजाब के गायक बैनेट दोसांझ बन गये हैं. उन्होंने ग्रैंड फिनाले में करीब 77 फीसदी वोट हासिल किये और पहले स्थान पर रहे. लेकिन इस शो में शुरू से सबसे आगे रहीं बिहार के मधुबनी की मैथिली ठाकुर सिर्फ एक फीसदी कम वोटों से हार गयीं और उन्हें दूसरा स्थान हासिल करना पड़ा. कुछ दर्शकों ने  पहली बार इतना बड़ा धोखा , वह भी live शो में होने का आरोप लगाया है.

तथ्य:

1:- जज के वोटिंग rights क्यों ले लिये गये जबकी क्षेत्रवादी दर्शक की तुलना में उनके पास संगीत का कहीं अच्छा ज्ञान होता है.

2:- वोटिंग close होनें के बाद अबतक hardly 2 से 3% अंक प्रतिशत का इजाफा हो जाया करता था , but ये कौन सा चमत्कार था की closing के बाद 16% का एकदम से  इजाफा हो गया.

इस सिंगिंग टैलेंट हंट में मैथिली ठाकुर बिहार-झारखंड की एकमात्र उम्मीद थीं. सभी यह मान रहे थे कि मैथिली संगीत की दुनिया की सरताज बनने की राह पर है. शो में अपने प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे रहनेवाली मैथिली, कलर्स टीवी के एप के माध्यम से किये गये सर्वे में भी पूरे भारत में सर्वाधिक व्यूअर्स की च्वाइस बनी थीं. अधिकांश परफॉर्मेंसेज में वह टॉप स्कोरर रही और सारे जजेज की वाहवाही बटोरी.

शीर्ष 6 प्रतियोगियों में सबसे आगे : राइजिंग स्टार शो के फिनाले सफर के दौरान बिहार के लोगों की उम्मीद मैथिली ठाकुर अपने मुकाम तक पहुंचती नजर आयी. शो में इस दौरान मैथिली ठाकुर मशहूर संगीतकार शंकर महादेवन की टीम में थी. शंकर महादेवन की ट्रेनिंग ने मैथिली का भरपूर साथ दिया और उन्होंने बारंबार यह साबित किया कि वह वाकई में राइजिंग स्टार बनने का दमखम रखती हैं. खास बात यह रही कि कलर्स टीवी ने मैथिली के शो के फौरन बाद एक सर्वे किया. इस सर्वे में पूछा गया था कि आपके हिसाब से सभी 6 प्रतियोगियों में कौन राइजिंग स्टार बनना चाहिए. इस सर्वे में भी मैथिली ने 47 फीसदी वोट के साथ बाकी के प्रतियोगियों को काफी पीछे छोड़ दिया.

करती रही वोट की गुजारिश : मैथिली ने इस शो में अपना पहला परफॉर्मेंस 11 फरवरी को दिया था. 8 राउंड तक चले इस शो में लाइव शो के दौरान दर्शकों द्वारा कलर्स चैनल के एंड्राॅयड एप से ऑनलाइन वोटिंग के आधार पर प्रतियोगियों को शो के अगले राउंड में जाने का मौका मिला. इस दौरान बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर हमसे, आपसे और तमाम बिहारवासियों से इस ऑनलाइन वोटिंग में हिस्सा लेकर वोट करने की गुजारिश करती रही. बताते चलें कि कलर्स चैनल के राइजिंग स्टार शो में कुल 60 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया. इस शो में जज के रूप में मशहूर संगीतकार शंकर महादेवन, दिलजित दोसांझ और मोनाली ठाकुर हुए.